Rakshabandhan Special Train: स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार दस्तक दे रहा है. इस मौके पर घर जाने के लिए रेलवे में काफी ज्यादा मारा मारी हो रही है. ऐसे में रेलवे द्वारा यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है. उत्तर रेलवे द्वारा रक्षाबंधन के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों में 2 टियर वातानुकूलित-सह-3 टियर वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य कोच होंगे. रेलवे ने रेलयात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 पर संपर्क करें अथवा रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in अथवा NTES ऐप देखें.

Rakshabandhan Special Train: हजरत निजामुद्दीन- इंदौर जंक्शन स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन संख्या 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14.08.2024 (बुधवार) को और ट्रेन संख्या 04411 इंदौर जं. से 15.08.2024 (वीरवार) को है. रास्ते में दोनों तरफ ये ट्रेन मथुरा, भरतपुर जं., गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर जं., कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा एवं उज्जैन जं. स्टेशन पर रुकेगी.

स्टेशन

04412 आगमन

04412 प्रस्थान

04411 आगमन

04411 प्रस्थान

हजरत निजामुद्दीन

 

23:15

4:40

 

इंदौर जं.

13:00

   

15:00

 

Rakshabandhan Special Train: नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 04087 नई दिल्ली से 14.08.2024 एवं 16.08.2024 (बुधवार एवं शुक्रवार) को और ट्रेन संख्या 04088 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से 15.08.2024 एवं 17.08.2024 (वीरवार एवं शनिवार) को चलेगी. रास्ते में ये ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अंबाला कैंट, लुधियाना जं., जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी एवं शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन पर रुकेगी. 

स्टेशन

04087 आगमन

04087 प्रस्थान

04088 आगमन

04088 प्रस्थान

नई दिल्ली

 

23:45

9:30

 

श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा

11:40

   

21:20

Rakshabandhan Special Train: नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग्स  

ट्रेन संख्या 04081 नई दिल्ली से 15.08.2024 (वीरवार) को और 04082 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से 16.08.2024 (शुक्रवार) को चलेगी. रास्ते में दोनों तरफ ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अंबाला कैंट, लुधियाना जं., जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी एवं शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन पर रुकेगी. 

स्टेशन

04081 आगमन

04081 प्रस्थान

04082 आगमन

04082 प्रस्थान

नई दिल्ली

 

22:15

9:30

 

श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा

9:55

   

21:20

Rakshabandhan Special Train: दिल्ली जंक्शन-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

ट्रेन संख्या 04080 दिल्ली जंक्शन से 14.08.2024 एवं 18.08.2024 (बुधवार एवं रविवार) को और 04079 वाराणसी से 15.08.2024 एवं 19.08.2024 (वीरवार एवं सोमवार) को चलेगी. 

स्टेशन

04080 आगमन

04080 प्रस्थान

04079 आगमन

04079 प्रस्थान

दिल्ली जं.

 

21:10

13:35

 

वाराणसी

14:30

   

19:45

रास्ते में ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ एवं माँ वैष्णों देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी.