Rakshabandhan, Delhi Metro: रक्षाबंधन के लिए दिल्ली की लाइफलाइन माने जाने वाली मेट्रो द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं.  दिल्ली मेट्रो ने  एक बयान में बताया कि रक्षाबंधन में यात्रियों को भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त स्टैंडबाई ट्रेनों को तैयार रखा है. साथ ही DMRC द्वारा अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित किया जाएगा. यही नहीं, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की भी तैनाती होगी. 

Rakshabandhan, Delhi Metro: गार्ड, ग्राहक सुविधा एजेंट किए जाएंगे तैनात

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC ने अपने बयान में कहा है कि  सोमवार को रक्षा बंधन के त्योहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए, डीएमआरसी आवश्यकता पड़ने पर भीड़ को संभालने के लिए अपने कॉरिडोर पर अतिरिक्त स्टैंडबाई ट्रेनों के साथ सेवा में शामिल करने के लिए तैयार रहेगी. बयान में कहा गया है कि प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड/ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे ताकि वे दिन में यात्रियों की मदद और मार्गदर्शन कर सकें. 

Rakshabandhan, Delhi Metro: स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए वॉट्सऐप, पेटीएम का कर सकते हैं इस्तेमाल

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचने के लिए या ग्राहक सेवा केंद्रों से राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड, स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए मोबाइल ऐप-डीएमआरसी मोमेंटम 2.0, वॉट्सऐप, पेटीएम, वन दिल्ली, अमेजन का इस्तेमाल QR टिकट ऑनलाइन खरीदने के लिए कर सकते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 72.38 लाख लोगों ने यात्रा की, जो एक दिन में मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है. 

Rakshabandhan, Delhi Metro: 72,38,271 लोगों ने की मेट्रो में यात्रा 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को 'X' पर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 13 अगस्त को कुल 72,38,271 लोगों ने मेट्रो में यात्रा की. इससे पहले, दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की दैनिक संख्या 13 फरवरी को 71.09 लाख, 12 अगस्त को 71.07 लाख, चार सितंबर 2023 को 71.04 लाख और 12 फरवरी, 2024 को 70.88 लाख दर्ज की गयी थी. DMRC ने कहा कि दिल्ली मेट्रो ने इस वर्ष फरवरी में हासिल की गई अपनी पिछली उपलब्धि को पार कर लिया है.