Raksha Bandhan Special Train: घूमने के शौकीन सैलानियों के लिए इस वीकेंड पर बहुत शानदान मौका बनने वाला है, जहां केवल एक दिन छुट्टी लेने पर उन्हें 5 दिन की छुट्टी का मजा मिलने वाला है. दरअसल, 15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहार वीकेंड के साथ आ जाने के कारण ऐसा संयोग बन रहा है. ऐसे में सैलानियों का पूरा ख्याल रखते हुए सेंट्रल रेलवे ने भी 18 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. 

इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

  • एलटीटी मुंबई से नागपुर
  • एलटीटी, मुंबई से मडगाँव
  • सीएसएमटी, मुंबई से कोल्हापुर
  • पुणे से नागपुर
  • कलबुरगि से बेंगलुरु

एलटीटी मुंबई-नागपुर एसी सुपरफास्ट विशेष (2 सर्विस)

  • 02139 एसी सुपरफास्ट विशेष दिनांक 15.08.2024 (गुरुवार) को 00.25 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. (1 सेवा)
  • 02140 एसी सुपरफास्ट विशेष दिनांक 16.08.2024 (शुक्रवार) को 13.30 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.10 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. (1 सेवा)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा पर रूकेगी. जिसमें एक एसी-प्रथम श्रेणी, 3 एसी-2 टियर, 15 एसी-3 टियर, 1 पेंट्री कार (लॉक की हुई हालत में) और 2 जेनरेटर कार लगी है.

एलटीटी मुंबई-मडगांव विशेष (4 सेवाएं)

  • 01167 विशेष दिनांक 15.08.2024 (गुरुवार) और 17.08.2024 (शनिवार) को एलटीटी मुंबई से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.00 बजे मडगांव पहुंचेगी. (2 सर्विस) 
  • 01168 विशेष दिनांक 16.08.2024 (शुक्रवार) और 18.08.2024 (रविवार) को 12.00 बजे मडगांव से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुँचेगी. (2 सर्विस)

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर (केवल 01168 के लिए), खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड (केवल 01168 के लिए), संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे (केवल 01168 के लिए), राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव (केवल 01168 के लिए), और कणकवली पर रूकेगी. जिसमें 2 एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास और 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार शामिल है. 

सीएसएमटी-कोल्हापुर विशेष (2 सर्विस)

  • 01417 विशेष दिनांक 20.08.2024 (मंगलवार) को 00.20 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस, कोल्हापुर उसी दिन 13.30 बजे पहुंचेगी . (1 सेवा) 
  • 01418 विशेष दिनांक 18.08.2024 (रविवार) को 22.00 बजे श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस, कोल्हापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.30 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. (1 सेवा) 

ये ट्रेन रास्ते में कल्याण, लोनावला, पुणे, जेझुरी, लोनंद, सतारा, कराड, किर्लोस्करवाड़ी, सांगली और मिरज पर रूकेगी. जिसमें 2 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास और 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.

पुणे-नागपुर एसी सुपरफास्ट विशेष (4 सर्विस)

  • 02143 एसी सुपरफास्ट विशेष दिनांक 15.08.2024 (गुरुवार) और 17.08.2024 (शनिवार) को पुणे से 16.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुँचेगी. (2 सर्विस)
  • 02144 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 14.08.2024 (बुधवार) और 16.08.2024 (शुक्रवार) को नागपुर से 19.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुँचेगी. (2 सर्विस)

ये ट्रेन रास्ते में उरुली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगाँव और वर्धा पर रूकेगी. जिसमें 14 एसी-3 टियर और 2 जेनरेटर कार शामिल है.

कलबुरगि-बेंगलुरु विशेष (6 सर्विस)

  • 06534 विशेष दिनांक 15.08.2024 (गुरुवार), 17.08.2024 (शनिवार) और 18.08.2024 (रविवार) को कलबुरगि से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.00 बजे सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु पहुँचेगी. (3 सर्विस)
  • 06533 विशेष दिनांक 14.08.2024(बुधवार), 16.08.2024(शुक्रवार) और 17.08.2024(गुरुवार) को सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु से दिनांक 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.45 बजे कलबुरगि पहुँचेगी. (3 सर्विस)

ये ट्रेन रास्ते में शाहाबाद, वाडी, यादगीर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अदोनि, गुंतकल, अनंतपुर, धर्मावरम और येलहंका पर रूकेगी. जिसमें 1 एसी-II टियर, 1 एसी-III टियर, 10 स्लीपर क्लास और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.

कैसे होगी बुकिंग

इन सभी विशेष ट्रेन सेवाओं के लिए, विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध है. उक्त विशेष ट्रेनों के ठहराव एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें.