रक्षाबंधन पर मेट्रो से जा रही हैं भाई के पास तो जरूर जान लें ये जरूरी बात, दिल्ली मेट्रो ने की है ये खास तैयारी
Delhi Metro Raksha Bandhan Services: रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने पैसेंजर्स की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए खास तैयारी कर ली है.
Delhi Metro Raksha Bandhan Services: आज पूरा देश भाई-बहन का त्योहार रक्षबंधन मना रही है. ऐसे में रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ से निपटने की खास तैयारी कर ली है. DMRC ने एक बयान में बताया कि अलग-अलग रूट्स पर दिल्ली मेट्रो की एक्स्ट्रा ट्रेनों को स्टैंडबाय में रखा जाएगा, जिससे कि अगर किसी रूट पर पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ती है, तो वहां इन ट्रेनों को तैनात किया जा सके. इसके अलावा भीड़ को काबू में रखने के लिए दिल्ली मेट्रो ने पैसेंजर्स के लिए भी कुछ गाइडलाइंस को जारी किया है. ऐसे में अगर आप आज रक्षाबंधन से सफर करने वाले हैं, तो इन बातों को जरूर जान लें.
अतिरिक्त ट्रेनें रहेंगी तैयार
दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया, "सोमवार यानी 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन के त्योहार पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो अपने विभिन्न कॉरिडोर पर अतिरिक्त स्टैंडबाय ट्रेनों के साथ तैयार रहेगी, जिससे कि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके."
पैसेंजर्स के लिए होगा ये इंतजाम
इसके साथ ही DMRC ने बताया कि पैसेंजर्स की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे.
पैसेंजर्स के लिए दिल्ली मेट्रो की सलाह
DMRC ने पैसेंजर्स से कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि टिकट काउंटर की भीड़ से बचने के लिए लोग नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड / स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करें. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो का मोबाइल ऐप, डीएमआरसी मोमेंटम, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली और अमेजन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.