Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर टिकट के लिए न हो परेशान, आजमाएं ये ट्रिक, आसानी से मिल जाएगी टिकट
Raksha Bandhan 2023: अगर आप भी रक्षाबंधन पर घर जाना चाहते हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो चलिए आज आपको आसान तरीका बताते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेन टिकट कर सकते हैं.
Raksha Bandhan 2023: जब भी हमें कहीं जाना होता है तो सबसे ज्यादा इस बात की चिंता होती है कि कंफर्म टिकट मिलेगा या नहीं. कभी टिकट वेटिंग में चला जाता है तो कभी कंफर्म नहीं हो पाता. कई बार तो लोग एजेंट को भी दो गुणा से तीन गुणा तक पैसे देने को तैयार हो जाते हैं.अगर आप भी रक्षाबंधन पर घर जाना चाहते हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो चलिए आज आपको आसान तरीका बताते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेन टिकट कर सकते हैं.
ले सकते हैं तत्काल टिकट अगर आपको कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल पा रहा है तो आप रेलवे की खास फीचर तत्काल टिकट बुकिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके जरिए आसान से टिकट मिल जाता है. इसके लिए आप रेलवे स्टेशन जाकर या IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप एसी की टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो सुबह 10 बजे से टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं अगर आप स्लीपर की टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप 11 बजे से टिकट कर सकते हैं. कैसे ले सकते हैं मास्टर लिस्ट फीचर की मदद इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके लिए भी टिकट बुक करनी है उसका नाम, पता, लिंग , उम्र, आईडी प्रूव पहले से सेव कर रख दें.जैसे ही टिकट बुकिंग विंडो खुलेगा, आपकी टिकट तुरंत आसानी से बुक हो जाएगी. ऐसे करे मास्टर प्लान तैयार IRCTC की वेबसाइट पर जाकर My Account में Myprofile को चुनें. इसके बाद Add/Modify Master List ऑप्शन को चुनें. इसके बाद पैसेंजर के डिटेल्स को फिल कर दें और इसे सब्मिट कर दें. इसके बाद बुकिंग करते वक्त My Saved Passengers) List से ऐड करके आपको बुकिंग आसानी से हो जाएगा. इस ट्रिक से आपकी बुकिंग का टाइम बचता और तत्काल में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. यूपीआई पेमेंट ऑप्शन होगा बेहतर ऑनलाइन टिकट बुक करते समय हमेशा यूपीआई पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें. अगर आप नेट बैंकिंग का ऑप्शन चुनते हैं तो आपके डीटेल्स भरने में देर हो जाएगी और आप समय पर टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. इन बातों का रखें ध्यान 5 मिनट पहले IRCTC ऐप या वेबसाइट को ओपन कर अपने अकाउंट को लॉग इन करें.