एक और ट्रेन दुर्घटना! बंद फाटक में ट्रैक्टर से टकराने वाली थी राजधानी एक्सप्रेस, ड्राईवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Rajdhani Express Train Accident: ओडिशा में हुए भयंकर ट्रेन हादसे के बाद झारखंड में भी एक बड़ा ट्रेन हादसा होने वाला था, जो कि ड्राइवर की सूझबझ से बच गया.
Rajdhani Express Train Accident: ओडिशा में हुए भयंकर ट्रेन हादसे के बाद झारखंड में एक और बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि झारखंड के बोकारो में भोजूडीह स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. इस फाटक से नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी. घटना मंगलवार शाम संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुई. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक और फाटक के बीच फंस गई थी. हालांकि ट्रेन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय पर ब्रेक लगाया और ट्रेन रूक गई.
आद्रा मंडल, दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम मनीष कुमार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, "बोकारो जिले के भोजुडीह स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे फाटक बंद होने के दौरान एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, ट्रेन के चालक ने ब्रेक लगाया और ट्रेन रुक गई."
गेट मैन को किया गया सस्पैंड
कुमार ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे हुई, जिसके बाद ट्रेन करीब 45 मिनट लेट हुई. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि गेट मैन को निलंबित कर दिया गया है. ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया था.
मध्य प्रदेश में पटरी से उतरी मालगाड़ी
इसके अलावा मध्य प्रदेश में जबलपुर रेलवे डिवीजन के तहत एक मालगाड़ी के दो तेल टैंकर पटरी से उतर गए, जिसके बहाली के प्रयास चल रहे हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि तेल टैंकर मंगलवार की रात उस समय पटरी से उतर गए जब मालगाड़ी भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास एक तेल डिपो की साइडिंग लाइन पर थी. चूंकि ऐसे मामलों में बहाली दिन के उजाले में की जाती है, इसलिए काम बुधवार को सूर्योदय के बाद शुरू हुआ.
उन्होंने कहा कि पटरी से उतरे तेल टैंकरों की स्थिति रेक की पांचवीं और छठी थी. उन्होंने कहा कि चूंकि घटना साइडिंग लाइन पर हुई, इसलिए इससे जबलपुर-इटारसी सेक्शन की मुख्य रेलवे लाइन पर ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें