Rajasthan Tour Package: IRCTC लेकर आया है राजस्थान घूमने का शानदार मौका, 8 दिन में इन जगहों की होगी सैर
IRCTC Rajasthan Tour Package: अगर आप भी महलों, झीलों, रेगिस्तान के लिए मशहूर राजस्थान घूमना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बुहत ही शानदार पैकेज लेकर आया है.
IRCTC Rajasthan Tour Package: भारत में घूमने की शानदार जगहों की लिस्ट बनाओ तो राजस्थान का नाम हर लिस्ट में शामिल होना तय है. अपने सुंदर महलों, किलों, झीलों और रेगिस्तान के लिए मशहूर राजस्थान के पास भारत के गौरवशाली इतिहास का एक बड़ा हिस्सा आज भी सुरक्षित है. इसलिए हर साल करोड़ों सैलानी अपनी छुट्टियां मनाने राजस्थान की ओर निकल पड़ते हैं. अगर आप भी इन आने वाली सर्दियों में किसी लंबी छुट्टी की प्लानिंग कर रहे हैं, राजस्थान आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. IRCTC आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है जिसमें आप राजस्थान घूमने के अपने सपने को पूरा भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
क्या है पैकेज की डीटेल्स
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स को Jewels of Rajasthan Ex Patna के इस पैकेज में राजस्थान को बेहतर तरीके से घूमने का मौका मिलेगा. जिसमें उन्हें जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर आदि घूमने का मौका मिलेगा. सैलानियों को इसके लिए पटना से फ्लाइट पकड़ना होगा, जो उन्हें जयपुर लेकर जाएगी. यह टूर पैकेज 30 नवंबर, 2022 से शुरू होगा.
किन जगहों की होगी सैर
राजस्थान के इस टूर पैकेज में सैलानियों को जयपुर के आमेर फोर्ट, जल महल, हवा महल, जंतर मंतर, पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर, उदयपुर में फतेह सागर लेक, सिटी पैलेस, जोधपुर में मेहरानगढ़ फोर्ट, उम्मैद भवन म्यूजियम, जैसलमेर के रेगिस्तान आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
कितना देना होगा किराया
IRCTC ने बताया कि पैसेंजर्स को राजस्थान की सैर कराने वाले इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए कम से कम 34,810 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. वहीं अलग-अलग टैरिफ के हिसाब से यह राशि बदल सकती है. इसके लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
कैसे कराएं बुकिंग
पैसेंजर्स को राजस्थान घूमाने वाले इस Jewels of Rajasthan Ex Patna में बुकिंग कराने के लिए सैलानी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी जा सकते हैं.
कैंसिलेशन पॉलिसी
IRCTC के इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं, तो आपके इन नियमों का ध्यान रखना होगा. अगर आप टूर के 21 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको 30 फीसदी कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. वहीं 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 55 फीसदी और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी बुकिंग चार्ज देना होगा. वहीं अगर आप 7 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलता.