Indian Railway: रेलवे की तरफ से कई बार यात्रियों के लिए अभियान चलाए जाते हैं. कभी पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता तो कभी स्लोगन लिखने को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. हाल ही में रेलवे ने ईमानदार यात्रियों के लिए एक खास अभियान रेलवे एक खास अभियान चला रहा है. जिसमें भाग लेकर आप 12 हजार तक जीत सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को अपने टिकट के साथ एक वीडियो बनाकर भेजना होगा. इस खास योजना का नाम मेरा टिकट मेरा ईमान शान के साथ करें सफर है. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है रेलवे की योजना? मुंबई मंडल, पश्चिम रेलवे डिवीजन कार्यालय ने उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक प्रतियोगिता/अभियान शुरू किया है. रेलवे यात्रियों से दिए गए लिंक पर एक छोटा वीडियो अपलोड करने के लिए कहेगा जिसमें यह बताया जाएगा कि ट्रेन में यात्रा करने से पहले उचित टिकट खरीदना क्यों महत्वपूर्ण है. इसे प्रतियोगिता/अभियान के एक भाग के रूप में आगे ट्रेंडिंग/प्रशंसक के लिए मुंबई डिवीजन, पश्चिम रेलवे के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा.

रील्स बनाकर जीत सकते हैं पुरस्कार रेलवे के इस खास अभियान के तहत यात्रियों को सबसे पहले एक 60 से 120 सेकंड का वीडियो बनाना होगा. वीडियो या रील्स बनाकर दिए गए लिंक पर सब्मिट करना होगा. प्रतिभागी गूगल लिंक या क्यूआर कोड के माध्यम से वीडियो सबमिट कर  सकते हैं. यह लिंक सभी टिकट काउंटरों और हमारे सोशल मीडिया हैंडल- 'WeRMumbai' पर उपलब्ध है. विजेताओं को दिया जाएगा पुरस्कार जिस वीडियो का सेलेक्शन होता है तो उस वीडियो को 25 दिसंबर, 2023 से लेकर 25 जनवरी, 2024 के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जाएगा. विजेताओं की घोषणा वीडियो को मिले लाइक और शेयर की अधिकतम संख्या के आधार पर की जाएगी. प्रथम पुरस्कार जीतने वालों को 12,500  रुपये, दूसरा पुरस्कार जीतने वालों को 7,500 रुपये और तीसरा पुरस्कार 5, 000 रुपये दिए जाएंगे.