भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है. शुरूआत में 12 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के अलग अलग हिस्सों के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे ने मांग को ध्यान में रखते हुए इन स्पेशल गाड़ियों का 20 मई तक का शिड्यूल जारी कर दिया है.  इन ट्रेनों को रास्ते में किन स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है उसकी भी लिस्ट जारी कर दी गई है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेशन पर पहले पहुंचना होगा

रेल यात्रियों को इस बात का ध्यान रखने की जरूरत होगी कि रेल यात्रा अब पहले जैसी नहीं होगी. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई सोशल डिस्टेंसिंग और मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए इन ट्रेनों को चलाया जाएगा. ऐसे में ट्रेन चलने के लगभग दो घंटे पहले आपको स्टेशन पहुंचना होगा.  

यहां से बुक करें टिकट

रेलवे की ओर से किसी भी तरह के टिकट की बिक्री स्टेशन पर नहीं की जाएगी. ऐसे में टिकट के लिए स्टेशन पर न जाएं. टिकटों की बुकिंग सोमवार 11.5.2020 शाम 4 बजे से आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट www.irctc.co.in और मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकेगी.

यहां देखिए गाड़ियों का शिड्यूल और किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

 

किन शहरों के लिए चलेगी ट्रेन

इंडियन रेलवे ने जिन शहरों के लिए ट्रेन सर्विस शुरू करने का फैसला किया है, उनमें असम का डिब्रूगढ़ (Dibrugarh), त्रिपुरा का अगरतला (Agartala), कोलकाता के हाबड़ा (Howrah), बिहार के पटना (Patna), छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur), झारखंड के रांची (Ranchi), ओडिशा के भुवनेश्वर (Bhubaneswar), सिकंदराबाद (Secunderabad), बेंगलुरू (Bengaluru), चेन्नई (Chennai), तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी शामिल हैं.