Trains Additional Halts: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें ! रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव देने की व्यवस्था की है. इन ट्रेनों में मुंबई से गुजरात जाने वाली ट्रेन शामिल है. इसके अलावा गुजरात के वडोदरा से जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस, वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, राजकोट-ओखा स्पेशल ट्रेन को भी दो रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त स्टेशनों में ठहराव की व्यवस्था की गई है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह नया टाइम टेबल जरूर नोट कर लें. 

Trains Additional Halts: आलियावदा स्टेशन पर रुकेगी मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल (22945/22946) को आलियावदा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है.वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक 15 सितंबर से मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल (ट्रेन संख्या 22945) आलियावदा स्टेशन पर सुबह 10.46 बजे पहुंचेगी और एक मिनट रुकने के बाद 10.47 पर प्रस्थान कर जाएगी. इसी तरह से ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल (22946) 16 सितंबर 2023 से आलियावदा स्टेशन पर दोपहर 2.06 बजे पहुंचेगी और एक मिनट रुकने के बाद दोपहर 02.07 बजे प्रस्थान करेगी. 

Trains Additional Halts: जाम वंथाली स्टेशन पर रुकेगी वडोदरा-जामनर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस

वोडदरा- जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (22959/229560) को जाम वंथाली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है. वडोदरा- जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी ट्रेन (22959) 16 सितंबर 2023 से जाम वंथाली स्टेशन पर रात 10.45 बजे पहुंचेगी. एक मिनट रुकने के बाद ये ट्रेन रात 10.46 बजे रवाना हो जाएगी. इसी तरह वापसी में जामनगर- वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी (22960) 17 सितंबर 2023 से जाम वंथाली स्टेशन पर सुबह 05.21 बजे पहुंचेगी और एक मिनट रुककर 05.22 बजे प्रस्थान करेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Trains Additional Halts: जालिया देवानी स्टेशन पर रुकेगी राजकोट-ओखा स्पेशल ट्रेन 

राजकोट-ओखा स्पेशल ट्रेन (09479/09480) को जालिया देवानी स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव दिया गया है. राजकोट ओखा स्पेशल ट्रेन (09479) 16 सितंबर 2023 से जालिया देवानी रेलवे स्टेशन पर रात 12.20 बजे पहुंचेगी. एक मिनट रुकने के बाद ये ट्रेन 12.21 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09480 ओखा-राजकोट स्पेशल ट्रेन जालिया देवानी स्टेशन पर रात 02.56 बजे पहुंचेगी. एक मिनट रुकने के बाद ये ट्रेन रात 02.57 पर रवाना होगी.