सरकार ने अयोध्या से रामेश्वरम तक चलने वाली रामायण एक्सप्रेस ट्रेन के जरिये एक तीर से कई निशाने साधे हैं. इस कवायद के पीछे लाखों राम भक्तों का दिल जीतने की कोशिश तो है ही, साथ ही इस तरह की स्पेशल ट्रेन के जरिए रेलवे के अच्छे दिन साकार होते नज़र आ रहे हैं. विशेष धार्मिक ट्रेनों को चलाकर जहां रेलवे की ब्रांड इमेज सुधरेगी, तो वहीं कमाई के भी नए रास्ते खुलेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यही वजह है कि अब IRCTC एक के बाद एक कई विशेष धार्मिक ट्रेन चलाने जा रही है. ये गाड़ियां सभी धर्मों के प्रमुख तीर्थस्थलों को ध्यान में रखकर चलाई जाएंगी. आइए आपको बताते हैं कि धर्म के मार्ग पर रेलवे किन ट्रेनों के जरिये आगे बढ़ने की योजना बना रहा है- 

1. रामायण एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार

रामायण एक्सप्रेस ट्रेन की सफलता को देख रेलवे अब इसका विस्तार करने जा रही है. रामायण एक्सप्रेस को जल्द ही जयपुर और राजकोट से भी चलाने की योजना है. रामायण एक्सप्रेस के जरिए 22 नवंबर से रामभक्त जयपुर से सफर की शुरुआत कर सकते हैं. रेलवे 7 दिसंबर से रामायण एक्सप्रेस को राजकोट से चलने जा रही है. मतलब साफ है कि देश के कोने कोने में मौजूद राम भक्त रेलवे के जरिए अपने आराध्य के दर्शन कर सकें.

2. जैन सर्किट ट्रेन

जैन धर्म के अनुयायियों के लिए रेलवे जल्द ही जैन सर्किट ट्रेन चलाने की योजना बना रही है. जैन सर्किट ट्रेन के जरिए जैन धारण के 12 पवित्र स्थलों के दर्शन किए जा सकेंगे. जैन सर्किट में गिरिडीह (झारखंड), अयोध्या, वाराणसी, कुंडलपुर (बिहार), पावापुरी (बिहार), गिरनार पर्वत, चम्पापुरी, श्रवणबेलगोला जैसे स्थल शामिल हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जैन सर्किट का किराया प्रति व्यक्ति 20,000 रुपए से कम रखा जाएगा.

3. सिख सर्किट

सिखों की आस्था को देखते हुए भी रेलवे सिख सर्किट या सिख विशेष ट्रैन को चलाने की योजना बना रही है. फिलहाल irctc भारत दर्शन विशेष ट्रेन चला रही है, जिसके जरिए सिख समुदाय से जुड़े तीर्थस्थलों को देखा जा सकता है. आने वाले वक्त में रेलवे सिखों की आस्था को ध्यान में रखते हुए इसको अलग से चलाने का मन बना रही है. सिख सर्किट के तहत सिखों के धार्मिक स्थल जैसे गोल्डन टेम्पल (अमृतसर), पोंटा साहिब (उत्तराखंड), नांदेड़, दिल्ली आदि शामिल होंगे.

4. ज्योतिर्लिंग दर्शन

देश के 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए भी रेलवे ज्योतिर्लिंग सर्किट चलाएगी. हालांकि एक साथ आप 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन नहीं कर सकते. रेलवे दो या तीन अलग-अलग पैकेज के जरिए सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने की योजना बना रही है.

5. बुद्धा सर्किट

बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों और अनुयायियों के लिए भी irctc बुद्धा सर्किट ट्रेन चला रही है. इसकी सफलता को देख इसकी फ्रीक्वेंसी और बढ़ाने की योजना है. बुद्धा सर्किट के तहत - दिल्ली, बोधगया, नालंदा, वाराणसी/सारनाथ, लुम्बिनी, कुशीनगर, श्रावस्ती और आगरा शामिल है. इसका प्रति व्यक्ति किराया 2AC बुकिंग के साथ 7 रातों के लिए 69230 रुपये है.

6. कुंभ स्पेशल

इसके साथ ही रेलवे कुम्भ मेले को लेकर भी विशेष ट्रेन चलाने जा रही है. प्रयागराज में होने वाले आगामी कुंभ मेले को देखते हुए, रेलवे कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जनवरी-फरवरी से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जिसके जरिये श्रद्धालुओं को कुंभ नगरी लाने ले जाने की योजना है. इसका किराया भी काफी कम रहने वाला है.

(रिपोर्ट: समीर दीक्षित)