वेस्टर्न रेलवे (Railways) के मुंबई डिवीजन (Mumbai) ने ट्रैक पर शौच करने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत माहिम में अब तक 36 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इन लोगों से ट्रैक पर गंदगी फैलाने के जुर्म में लगभग 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है.
 
CCTV कैमरे से होगी निगरानी
पिछले हफ्ते हार्बर लाइन पर माहिम स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर गई थी. इसके बार रेलवे ने पटरी के आसपास गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया.  पश्चिम रेलवे ने एसी जगहों पर कमर्शल विभाग के कर्मचारियों और RPF टीमें तैनात की हैं जहां लोग गंदगी फैलाते हैं. वहीं रेलवे कई जगहों पर CCTV कैमरे भी लगाने जा रहा है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार CCTV की मदद से गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी.
 
रेलवे ने शुरू किया है स्वच्छता अभियान
भारतीय रेलवे ने 02 अक्टूबर से देश भर में स्वच्छता अभियान शुरू किया है. इसके तहत एक तरफ जहां स्टेशनों और आसपास के हिस्सों के पास सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है वहीं गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
 
प्लास्टिक पर रोक लगाने को उठाए जा रहे कदम
भारतीय रेलवे (Indian Railways) स्टेशनों और ट्रेनों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए कई तरह से प्रयास कर रहा है. इसी प्रयास के तहत रेलवे ने सभी स्टेशनों पर वैंडर्स को निर्देश दिए हैं कि वे खाने- पीने का सामान बेचने के लिए पॉलीथीन बैग का इस्तेमाल न करें. वहीं पश्चिम रेलवे ने चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर रीसाइकिल प्लास्टिक से बनी हुई 3 बेंच लगाई हैं. ट्रेनों में कैटरिंग की व्यवस्था के तहत लगड़ी के चम्मच और चाकू दिए जा रहे हैं.