फेस्टिव सीजन में घर जाने हुआ आसान, यूपी-बिहार समेत तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार
Extensions of Special Railways: त्योहारों के सीजन में घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने फेस्टिव सीजन के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया है. जानिए कौन सी हैं ये ट्रेनें.
Extensions of Special Railways: त्योहारों का सीजन रक्षाबंधन के साथ शुरू हो गया है. सितंबर में जहां जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं, अक्टूबर में नवरात्रि और दशहरा का त्योहार है. फेस्टिव सीजन में घर जाने के लिए अभी से ही कंफर्म टिकटों को लेकर ट्रेनों में मारामारी हो रही है. इस बीच नॉर्दन रेलवे ने याज्ञियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने पहले से ही चल रही कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि में जहां विस्तार किया गया है. इन ट्रेनों में यूपी और बिहार से चलने वाली ट्रेनें शामिल होंगी.
Extensions of Special Railways: इन ट्रेनों की अवधि में किया गया विस्तार
ओखा से नाहरलगुन तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09525 पहले 29 अगस्त 2023 चल रही थी. इस ट्रेन के दो फेरों में विस्तार किया गया है. अब ये ट्रेन पांच सितंबर 2023 और 12 सितंबर 2023 (मंगलवार) को भी चलेगी. वापसी में नाहरलगुन से ओखा तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09526 दो सितंबर 2023 तक चलने वाली थी. अब ये ट्रेन नौ और 16 सितंबर (शनिवार) को चलेगी. अहमदाबाद जंक्शन से पटना जंक्शन तक जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन 29 अगस्त 2023 तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन संख्या 09417 चार सितंबर 2023 को भी चलेगी.
Extensions of Special Railways: पटना से अहमदाबाद जंक्शन तक ट्रेन
29 अगस्त 2023 तक पटना जंक्शन से अहमदाबाद जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09418 को एक फेरे विस्तार दिया है. ये ट्रेन पांच सितंबर 2023 को अहमदाबाद से रवाना होगी. मुंबई सेंट्रल से बनारस को जाने वाली ट्रेन संख्या 09183 30 अगस्त 2023 तक चलने वाली थी. ये ट्रेन अब 06 सितंबर 2023 और 27 सितंबर 2023 को भी चलेगी. वापसी में बनारस से मुंबई सेंट्रल तक चलने वाली ट्रेन संख्या (09184) में दो फेरो का विस्तार किया है. ये ट्रेन 08 सितंबर और 29 सितंबर को भी चलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा प्रयोगात्मक आधार पर रेलगाड़ी संख्या लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12003), नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस (12004) को फफूंद रेलवे स्टेशन पर एक मिनट के ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. 6 सितंबर से ट्रेन संख्या 12003 फंफूद स्टेशन पर शाम 5.47 बजे पहुंचेगी. एक मिनट रुकने के बाद शाम 5.48 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन 12004 छह सितंबर 2023 से फूफंद स्टेशन पर सुबह 10.14 बजे पहुंचेगी और 10.15 बजे प्रस्थान करेगी.