इस नए रूट पर दौड़ेगी Double डेकर ट्रेन, रेलवे ने नाम दिया उदय एक्सप्रेस
पिछले दिनों दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को दौड़ाने के प्रपोजल को मंजूरी देने के बाद अब रेलवे ने विशाखापत्तनम से विजयवाड़ा के बीच नई ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है.
रिपोर्ट : ब्रह्म प्रकाश दुबे
भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों के लिए कई नई ट्रेनें शुरू करने पर विचार कर रहा है. पिछले दिनों दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को दौड़ाने के प्रपोजल को मंजूरी देने के बाद अब रेलवे ने विशाखापत्तनम से विजयवाड़ा के बीच नई ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है. दोनों शहरों के बीच चलने वाली इस ट्रेन का नाम उदय एक्सप्रेस है और यह डबल डेकर ट्रेन होगी.
बिजनेस ट्रैवलर के लिए खास
रेलवे इस ट्रेन को हफ्ते में 5 दिन चलाएगा. यह फुली एयर कंडीशनर (Fully AC) ट्रेन होगी. 22701/22702 नंबर वाली इस ट्रेन को विशाखापट्नम से रेल राज्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर जल्द रवाना करेंगे. उदय एक्सप्रेस को शुरू करने के पीछे रेलवे का मकसद बिजनेस ट्रैवलर को आरामदायक सफर मुहैया कराना है. इस रूट पर काफी बिजनेसमैन ट्रेन से सफर करते हैं.
5.30 घंटे का होगा सफर
उदय एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22701 विशाखापट्नम से विजयवाड़ा के लिए सुबह 5.45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 5.30 घंटे के सफर के बाद 11.15 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी. इसी दिन विजयवाड़ा से विशाखापट्नम के लिए ट्रेन संख्या 22702 लौटेगी. विजयवाड़ा से उदय एक्सप्रेस शाम 5.30 बजे चलेगी, जो कि विशाखापट्नम रात में 10.55 बजे पहुंचेगी.
हफ्ते में 5 दिन चलेगी ट्रेन
ट्रेन सप्ताह में 5 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाई जाएगी. गुरुवार हो रविवार को डबल डेकर ट्रेन नहीं चलेगी. विशाखापट्नम से विजयवाड़ा जाने में ट्रेन को 5 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा. वहीं वापस लौटने में ट्रेन 5 घंटे 25 मिनट लेगी.