Railway Vacancy 2023: भारतीय रेलवे में अगर नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि रेलवे के अलग-अलग विभागों में ग्रुप C के करीब 2.48 लाख पोस्ट खाली पड़े हैं. इसके अलावा ग्रुप A और B के भी करीब 2070 पोस्ट खाली पड़े हैं. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में इस बारे में विस्तार से बताया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया कि अग्निवीरों को रेलवे में कितने फीसदी रिजर्वेशन मिलता है. राज्यसभा में सुशील कुमार मोदी ने रेलमंत्री से पूछा था कि क्या उन्हें रेलवे में वैकेंसी के बारे में जानकारी है और हाल में आयोजित परीक्षाओं से रेलवे में कितनी भर्ती हुई है. 

रेलवे में कहां खाली हैं कितने पोस्ट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलमंत्री ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि अलग-अलग जोन में मौजूद भर्तियों के बारे में बताए तो, ग्रुप सी में कुल 248895 पोस्ट खाली हैं. वहीं, ग्रुप ए और बी में 2070 पोस्ट खाली पड़े हैं. 

लगातार होती हैं भर्तियां

रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेल (Indian Railways) में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया लगातार चलती रहती है. ये रिक्तियों के आकार सहित अन्य कई बातों पर निर्भर करती है. उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को मुख्यत: परिचालन संबंधी जरूरतों के अनुसार भर्ती एजेंसियों को रेलवे द्वारा मांगपत्र देकर भरा जाता है. 

अग्निवीरों को मिलती है कितनी छूट?

रेलमंत्री ने बताया कि अग्निवीरों रेलवे की विभिन्न भर्तियों में कोटे के तहत लेवल 1 में 10 फीसदी और लेवल 2 और उससे ऊपर 5 फीसदी का आरक्षण मिलता है. हालांकि इसके लिए कैंडिडेट को दूसरी सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है. 

रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में कॉन्सटेबल के पद पर भर्ती में अग्रिवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाता है. अग्निवीरों के पहले बैच को एज लिमिट में 5 साल और बाद के बैचों को एज लिमिट में 3 साल की छूट दी गई है. 

क्या है मौजूदा भर्तियों का हाल

रेल मंत्री ने बताया कि 2018 और 2019 में आयोजित की गई परीक्षाओं में रेलवे ने 30 जून, 2023 तक ग्रुप सी में कुल 128349 कैंडिडेट्स को भर्ती कर लिया गया है. इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.