Summer Special Train Extension: सावन और मानसून में रेलवे में कंफर्म सीट को लेकर काफी मारामारी हो रही है. रेलवे द्वारा इससे पहले गर्मियों को ध्यान में रखते हुए कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया था. अब कई ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया गया है. इनमें यूपी, बिहार, नई दिल्ली, माता वैष्णो देवी कटरा रूट्स की ट्रेनों को ये विस्तार दिया है. रेलगाड़ियों के मार्ग में आने वाले ठहरावों की टाइम-टेबल के लिए  रेलमदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in देखें. 

Summer Special Train Extension: पटना जंक्शन - नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरों का सितंबर तक विस्तार 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन संख्या 02393 पटना जंक्शन- नई दिल्ली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 31 जुलाई 2024 तक चलने वाली थी. अब इसकी अवधि 02 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 तक कर दी गई है.  02394 नई दिल्ली-पटना जंक्शन सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 1 अगस्त 2024 तक चलने वाली थी. इस ट्रेन की अवधि को 03 अगस्त 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है. ट्रेन संख्या 02397 गया जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन 31 जुलाई 2024 के बजाय 01 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है.

Summer Special Train Extension: 01 अक्टूबर 2024 तक चलेगी आनंद विहार टर्मिनस- गया जंक्शन ट्रेन

ट्रेन संख्या 02398 आनन्द विहार टर्मिनस-गया जंक्शन विशेष 01 अगस्त 2024 तक चलने वाली थी. इसके फेरे को विस्तार किया गया है और अब ये ट्रेन 02 अगस्त 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक चलेगी. ये सभी ट्रेनें हफ्ते में छह दिन चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 09321 डॉ. अंबेडकरनगर- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की अवधि 10 जुलाई तक थी. इसके फेरों को विस्तार कर 31 जुलाई 2024 कर दिया गया है. ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी. 

ट्रेन संख्या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस-डॉ. अंबेडकर नगर सुपरपास्ट स्पेशल ट्रेन की अवधि 11 जुलाई 2024 को खत्म हो गई थी. अब इसे बढ़ाकर 1 अगस्त 2024 कर दिया गया है. ये ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी.