प्राइवेट जेट की तरह चला सकते हैं पटरियों पर अपनी पर्सनल ट्रेन, जानें कैसे मिलेगा मौका और कितने रुपए करने होंगे खर्च?
प्राइवेट जेट की तरह अगर आप पर्सनल ट्रेन, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसका मौका है. स्कॉटलैंड के न्यूकैसलटन में सॉट्री रेलवे स्टेशन (Saughtree Station) को बेचने की बात सामने आई है.
बड़ी-बड़ी शख्सियतों के पास उनके प्राइवेट जेट होने की बात तो आपने सुनी होगी, लेकिन क्या कभी पर्सनल ट्रेन के बारे में सुना है? नहीं सुना तो अब सुन लीजिए क्योंकि अगर आप अपनी खुद की ट्रेन, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसका मौका है. दरअसल स्कॉटलैंड के न्यूकैसलटन में सॉट्री रेलवे स्टेशन (Saughtree Station) है, जिसे प्राइवेट प्रॉपर्टी की तरह विकसित किया गया है. रेलवे स्टेशन के एक तरफ प्लेटफॉर्म है और दूसरी ओर रेल लाइन है, साथ ही एक पुराने समय की दो बोगियों वाली ट्रेन भी है. इस प्रॉपर्टी को अब बेचने की बात सामने आयी है.
1990 में यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया था
सॉट्री रेलवे स्टेशन स्कॉटलैंड के बॉर्डर पर स्थित है, जिसे साल 1867 में बनाया गया था. 1990 में इसे यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया और मौजूदा मालिक ने इसे आवासीय प्रॉपर्टी के रूप में तब्दील कर लिया. ये स्टेशन न्यूकैसलटन और बोनचेस्टर ब्रिज के बॉर्डर्स गांवों के बीच समान दूरी पर स्थित है. इसमें दो बड़े रिसेप्शन रूम, किचन, सिटिंग रूम और डाइनिंग एरिया व बेडरूम है, जिसमें बाथरूम और यूटिलिटी एरिया है.
ये है स्टेशन की खासियत
घर के रूप में तब्दील हो चुके इस स्टेशन के मेन हॉल के पास ही कुछ दूरी पर पुराना टिकट घर बना हुआ है. इसमें लोकोमोटिव और पर्सनल रेलवे ट्रैक भी है, साथ ही पुराने वक्त की एक रेल इंजन, एक गार्ड और दो सवारी बोगी हैं. इसके अलावा आसपास हरा-भरा इलाका भी है.
कीमत करीब 5 करोड़
सेविल्स नाम की एस्टेट एजेंसी यह घर उपलब्ध करा रही है. सेविल्स पर इसकी कीमत £500,000 है. भारतीय रुपए के अनुसार ये 4,92,37,921.60 रुपए है, जो करीब 5 करोड़ रुपए है. शहर से दूर ये प्रॉपर्टी लोगों को काफी अट्रैक्ट करती है और पहले भी कई बार लोग इसे खरीदने की इच्छा जता चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें