होली से पहले रेलवे की यात्रियों को सौगात, पंजाब से उत्तराखंड के लिए शुरू की नई ट्रेन, चेक करें टाइम टेबल
Amritsar-Lalkuan Train Time Table:होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. उत्तराखंड के लालकुआं से अमृतसर के लिए एक जोड़ी ट्रेन शुरू की जाएगी. चेक करें रूट्स और टाइम टेबल.
Amritsar-Lalkuan Train Time Table: होली के लिए घर जाने के लिए रेलवे में कंफर्म सीटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. हालांकि, रंगों के त्योहार से पहले रेलवे ने यात्रियों को सौगात दी है. रेलवे ने पंजाब के अमृतसर से उत्तराखंड के लालकुआं तक एक जोड़ी नई ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. 15015/15016 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस का संचलन 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से तथा 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से किया जाएगा.
Amritsar-Lalkuan Train Time Table: लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 15015 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 05 मार्च,2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से दोपहर 13.40 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिटी से 14.18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से रात 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, लुधियाना से 23.56 बजे तथा दूसरे दिन जलन्धर सिटी से रात 00.55 बजे छूटकर अमृतसर रात 02.20 बजे पहुंचेगी. गौरतलब है कि इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.
Amritsar-Laalkuan Train Time Table: अमृतसर-लालकुआं का टाइम टेबल, ट्रेन में होंगे इन श्रेणियों के कोच
वापसी मे ट्रेन संख्या 15016 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, लुधियाना से 08.12 बजे, अम्बाला से 10.05 बजे, सहारनपुर से 11.25 बजे, मुरादाबाद से 15.00 बजे तथा रूद्रपुर सिटी से 16.50 बजे छूटकर लालकुआँ 17.35 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित, द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच होंगे.
उत्तराखं के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इससे पहले 2 दिसंबर 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर काठगोदाम से अमृतसर के मध्य रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया था. इसके बाद रेल मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बताया गया था कि नयी ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है.