Video: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था बुजुर्ग, पैर फिसला तो महिला कॉन्स्टेबल बनीं फरिश्ता
RPF Constable saves passenger's life: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया है. आरपीएफ की महिला कॉन्सटेबल की सूझ बूझ के कारण एक बूढ़े शख्स की जान बाल-बाल बची है. रेलवे मंत्रालय ने इसका वीडियो ट्वीट किया है.
RPF Constable saves passenger's life: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे पुलिस फोर्स की सूझबूझ से एक बूढ़े यात्री की जान बाल-बाल बची है. रेलवे मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आरपीएफ जवानों की जाबाजी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से आरपीएफ की महिला कॉन्सटेबल बूढ़े शख्स के लिए फरिश्ता साबित हुईं और वक्त रहते बचा लिया.
आरपीएफ इंडिया ने किया ट्वीट
आरपीएफ इंडिया और रेलवे मंत्रालय ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो ट्वीट किया है. इसमें एक बूढ़े शख्स की ट्रेन छूट रही है. ऐसे में वह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान उसका पैर फिसल जाता है और ट्रेन के नीचे आने वाला था. हालांकि, आरपीएफ की महिला कॉन्सटेबल पल्लवी बिस्वास ने तुरंत सूझ-बूझ दिखाई और बुजुर्ग शख्स का हाथ पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाला. रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा,'यात्रियों की सुरक्षा में सदैव तत्पर आरपीएफ. पुरुलिया स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री की जान बचाते हुए सजग आरपीएफ कर्मचारी.'
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
चलती ट्रेन को पकड़ने के दौरान कई हादसे हो चुके हैं. रेलवे मंत्रालय कई बार ऐसे हादसों की वीडियो ट्वीट कर यात्रियों को सतर्क कर चुका है. मार्च 2023 में मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर चलते ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर गिरे एक यात्री की जान आरपीएफ ने बचाई. सात से आठ सेकंड की क्लिप की शुरुआत में देखा जा सकता है कि आदमी भारी सूटकेस लेकर चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. तभी प्लेटफॉर्म के बीच गिर जाता है. प्लेटफॉर्म में तैनात सुशील कुमार ट्रेन से दूर खींच लेता है, जिससे यात्री की जान बच जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा था, 'जल्दीबाजी बिल्कुल भी न करें. आपकी जिंदगी बाकी सभी चीजों से सबसे अनमोल हैं. हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वह चलती ट्रेन पर न चढ़े और उतरें.'