रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के डायरेक्टर जनरल मनोज यादव ने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ आगरा में बैठक की है. बैठक में यात्री सुरक्षा और रेलवे की संपत्तियों की संरक्षा पर जोर दिया गया है. इसके साथ ही  आरपीएफ रेलवे पैसेंजर्स की सहूलियतों का विशेष ख्याल रखेगी. ट्रेन के जरिए होने वाली गांजा की तस्करी पर मीटिंग में सबसे ज्यादा चर्चा हुई. ट्रेन में चोरी करने वाले शातिरों के लिए भी आरपीएफ के डायरेक्टर ने साफ निर्देश दिए हैं. जानिए मीटिंग में किन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा.

चेन पुलिंग, महिला सुरक्षा पर सख्ती बरतेगी RPF, शातिरों को दबोचने के निर्देश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगरा में डायरेक्टर जनरल मनोज यादव और उनके अधिनस्थों के साथ हुई मीटिंग में फैसला लिया गया कि चेन पुलिंग, महिला सुरक्षा को लेकर आरपीएफ बेहद सख्ती बरतेगी. इसके अलावा ट्रेन में होने वाली गांजा तस्करी पर आरपीएफ कहर बनकर टूटेगी. वहीं, मीटिंग में इस बात का भी फैसला हुआ कि अभियान चला कर ट्रेन में चोरी करने वाले शातिरों को दबोचने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अवैध वेंडर्स पर सख्ती से रोक लगाने को अभियान चलेगा.

40 फीसदी अपराधियों को पकड़कर जीआरपी को सौंपा

मीडिया से बातचीत में डायरेक्टर जनरल मनोज यादव ने कहा है कि अकेले यात्रा कर रही महिलाओं का आरपीएफ विशेष ख्याल रखती है. आरपीएफ ने देशभर में ट्रेन और रेलवे स्टेशन में शामिल होने वाली 40 फीसदी अपराधियों को पकड़कर जीआरपी को सौंप दिया गया है. इसके अलावा ट्रैक पर पैट्रोलिंग बढ़ाकर असमाजिक तत्वों द्वारा ट्रेनों को बेपटरी करने की कोशिशों को भी रोका जा रहा है. इसके अलावा रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.        

आपको बता दें कि ऑपरेशन समय पालन के तहत 07 सितंबर 2024 को आरपीएफ आगरा मंडल द्वारा बिना उचित कारण के  रेल गाड़ियों में चेन पुलिंग करने वाले  06 आरोपियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत  कार्यवाही की गई.