Railway Night Security: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने देश के सभी 17 रेलवे जोन के महाप्रबंधकों से ट्रेन परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते रात्रिकालीन निरीक्षण की व्यवस्था प्रारंभ करने का आग्रह किया है. कुमार ने 10 अक्टूबर 2024 को महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में सुझाव दिया कि रात्रिकालीन निरीक्षण के लिए अधिकारी नामित किए जाएं. साथ ही यह भी निगरानी की जाए कि निरीक्षण कार्य ठीक से किया जा रहा है या नहीं. 

सुरक्षा के लिए जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि रात्रिकालीन निरीक्षण रेलवे परिचालन की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है और आठ अक्टूबर को आयोजित सुरक्षा समीक्षा बैठक में इस पर जोर दिया गया था. 

रात के समय भी चलेगी निगरानी

कुमार ने लिखा, "जीएम/डीआरएम को यह प्रणाली लागू करनी चाहिए तथा रात्रिकालीन निरीक्षण में सामने आने वाली समस्याओं को हल करना चाहिए."

पटरियों के पास रखी जाएगी सतर्कता

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड चाहता है कि रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सभी डिवीजन और जोन अतिरिक्त सतर्कता बरतें. 

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की यह अच्छी पहल है. रात्रिकालीन निरीक्षण से कर्मचारी हर वक्त सतर्क रहेंगे साथ ही बदमाशों में भी डर पैदा होगा."