सेंट्रल रेलवे ने बढ़ाए प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम, फेस्टिव सीजन को देखकर लिया गया फैसला
Platform Ticket Hike: रेलवे का कहना है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किए गए हैं. 10 रुपये में मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाकर सीधे 50 रुपये कर दी गई है.
Platform Ticket Hike: फेस्टिव सीजन के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है. रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 30 अक्टूबर तक बढ़ाए हैं. रेलवे ने त्योहारी सीजन के कारण रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ को रोकने का फैसला किया है. इसके साथ ही त्योहार को लेकर सख्ती भी बरती जा रही है, रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की तरफ से विशेष जांच अभियान चलाया गया है. इसके लिए प्लेटफार्म पर आरपीएफ कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
केंद्रीय रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी केंद्रीय रेलवे ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, " त्योहारों के कारण स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जाती है. सीएसएमटी, दादर, ठाणे, कल्याण, एलटीटी और पनवेल रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को रोकने के लिए केवल इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 22.10 से 31.10.'22 (अस्थायी उपाय के रूप में) तक बढ़ाकर 50/- रुपये कर दिया गया है." मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर स्टेशन और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के साथ-साथ पड़ोसी ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशन पर 15 दिन के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को अस्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय किया गया है. पहले भी बढ़ाए गए हैं प्लेटफॉर्म टिकट किराया इससे पहले भी मई महीने में मध्य रेलवे ने गर्मी के मौसम में स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने और ‘अलार्म चेन' के दुरुपयोग को रोकने के लिए 9 से 23 मई तक मुंबई और पड़ोसी शहरों के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था. प्लेटफॉर्म पर बेवजह की भीड़ पर लगाम लगाने और अलार्म चेन पुलिंग (ACP) की समस्या पर काबू पाने के लिए यह फैसला किया था. प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में यह इजाफा फिलहाल 15 दिन के लिए किया गया था. इन स्टेशनों पर बढ़ी थी कीमतें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पवई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों में यह इजाफा किया गया था. यह रेट फिलहाल 9 मई, 2022 से लेकर 23 मई, 2022 तक लागू थी.