त्योहार मना कर लौट रहे रेल यात्रियों को रेलवे का तोहफा, मिलेगी कन्फर्म टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने त्योहार मना कर वापस आ रहे रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. यहां देखें इन ट्रेनों की पूरी डीटेल.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने त्योहार मना कर वापस आ रहे रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. यहां देखें इन ट्रेनों की पूरी डीटेल.
आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नम्बर 05534 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 06.11.2019 को आनंद विहार टर्मिनल से चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन रात 00.20 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलेगी. अगले दिन ये ट्रेन रात 00.30 बजे सहरसा पहुँचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
इस स्टेशन ट्रेन में एक 2AC कोच, तीन 3AC कोच और ग्यारह स्लीपर कोच होंगे. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में खगडिया, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
सहरसा के लिए सुविधा स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सहरसा के लिए सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन ट्रेन नम्बर 82535 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल 07.11.2019 को सहरसा से रात 10.15 बजे चलकर अगले दिन रात 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 05536 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल 09.11.2019 को आनंद विहार टर्मिनल से रात 00.20 बजे चलकर अगले दिन रात 00.30 बजे सहरसा पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन खगडिया, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
पटना के लिए एसी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन गाड़ी नम्बर 82395 पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल 06.11.2019 से 23.11.2019 तक हर बुधवार और शनिवार को पटना से रात 11.05 बजे चलकर अगले दिन शाम 07.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी. वापसी में 03296 आनंद विहार टर्मिनल-पटना ए.सी. स्पेशल 07.11.2019 से 24.11.2019 तक हर गुरुवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 09.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 06.30 बजे पटना पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन आरा बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.