Railway Complaint Against TMC MLA: भारतीय रेलवे से जुड़ा बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर से एक टीएमसी विधायक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है. शिकायत के मुताबिक, TMC विधायक ने एक टीटीई को जान से मारने की धमकी दी है. उक्त टीटीई के द्वारा एक लिखित शिकायत का लेटर भी सामने आया है, जहां उन्होंने ईस्टर्न रेलवे, मालदा के सीनियर डीसीएम को मामले की पूरी जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रेलवे ने पश्चिम बंगाल के नबाग्राम से टीएमसी विधायक के खिलाफ राज्यपाल और विधान सभा स्पीकर को शिकायत पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि रेलवे के इस टीटीई को विधायक की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है. 

क्या है मामला?

गोरतलब है कि नबाग्राम विधान सभा से टीएमसी विधायक कनाई चंद्र मंडल ने सोमवार को ट्रेन नंबर 13266 (मालदा से हावड़ा) इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा करते वक्त यात्रियों और टीटी के साथ हंगामा  किया था. विधायक ट्रेन में अपनी पत्नी के नाम से इश्यू टिकट पर एक दूसरी कम की महिला के साथ सफर कर रहे थे. 

टीएमसी विधायक ट्रेन में कोच संख्या C-1 से सफर कर रहे थे. TTE ने टिकट चेकिंग के दौरान देखा कि उनकी धर्मपत्नी की उम्र ज्यादा है, जबकि विधायक के साथ जो महिला सफर कर रही है, उनकी उम्र कम है. 

विधायक ने दी जान से मारने की धमकी

TTE ने चेकिंग के दौरान जब महिला से आईकार्ड मांगा तो विधायक हंगामा करने लगा और टीटीई को अगले दो दिन में जान से मरवा देने की धमकी देने लगा. हालांकि, बाद में टीटीई ने विधायक के साथ सफर कर रही महिला को जुर्माना लगाकर नया टिकट बनाकर दिया. टीटीई ने सीनियर अधिकारियों से इस घटना की लिखित शिकायत की है और रेलवे ने इस मामले को राज्यपाल और विधानसभी स्पीकर के सामने उठाया है.