Railway: ऑटो पार्ट्स कंपनी भारत फोर्ज (Bharat Forge) की यूनिट बीएफ इंफ्रास्ट्रक्चर और टैल्गो इंडिया (Talgo India) ने तेज रफ्तार वाली यात्री ट्रेनों (high speed passenger trains) की मैनुफैक्चरिंग के लिए हाथ मिलाया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस समझौते के तहत, बीएफ इंफ्रास्ट्रक्चर और पेटेंट्स टैल्गो एसएल की सब्सिडियरी टैल्गो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Talgo India Private Limited) मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर स्थापित करेंगी.टैल्गो इंडिया स्पेन के पेटेंट टैल्गो एसएल की सब्सिडियरी कंपनी है, जो 75 से ज्यादा सालों के अनुभव के साथ दुनिया की अग्रणी ट्रेन मैनुफैक्चरर में से एक है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मिलेगी मदद

खबर के मुताबिक, पुणे की भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने बयान में कहा कि यह पार्टनरशिप भारतीय रेल क्षेत्र में बड़े व्यावसायिक अवसरों को भी बढ़ावा देगा और क्षेत्र में घरेलू जरूरतों को पूरा करेगा. दोंनों कंपनियों के बीच यह समझौता ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय रेलवे ने नई पीढ़ी की 100 हल्की ऊर्जा दक्ष ट्रेनों (high speed passenger trains) के विनिर्माण और रखरखाव के लिए एक टेंडर जारी की है. 

कंपनी का शेयर भाव

आज के दिन जब भारत फोर्ज ने ज्वाइंट वेंचर (संयुक्त उद्यम) स्थापित करने की घोषणा की, तब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) में कंपनी के शेयर 713.95 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन के बंद की तुलना में 1.41 प्रतिशत ज्यादा था. बीएसई में शेयर 713.85 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले 1.51 प्रतिशत ज्यादा था.

कंपनी ने कहा कि ज्वाइंट वेंचर (Bharat Forge and Talgo India tie up) आत्मनिर्भर भारत की केंद्र की पहल में महत्वपूर्ण योगदान देगा. साथ ही यह मॉडर्न और हाई स्पीड वाली रेल टेक्नोलॉजी और भारतीय रेलवे (indian railways) और दूसरे निजी ऑपरेटरों के लिए सॉल्यूशन लाने में मदद करेगा.