Train cancellation, Reschedule, Summer Special Trains: यात्रीगण ध्यान दें. अगले कुछ दिनों तक विकास कार्यों के कारण कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेगी. इसके अलावा चक्रद्धरपुर डिविजन के राउलकेला-झारसूगोड़ा में चल रहे आंदोलन के कारण भी कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यही नहीं, रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने के फैसले को आगे बढ़ाते हुए कुछ अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 

आनंद विहार टर्मिनस-पटना जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मध्य रेल ने ट्वीट कर बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार-पटना-आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट एसी स्पेशल एसी ट्रेन (04066) चलाई जा रही है. ये ट्रेन सोमवार एक मई 2023 से 26 जून 2023 तक चलेगी. ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से रात 11 बजे निकलेगी. ट्रेन दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर पहुंचेगी और 10 मिनट तक रुकेगी. ट्रेन पटना जंक्शन शाम चार बजे पहुंचेगी. 

वापसी में ट्रेन के रूट्स 

वापसी में ट्रेन पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो मई 2023 से 27 जून तक चलेगी. पटना जंक्शन से ट्रेन  शाम पांच बजकर 45 मिनट पर निकलेगी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन रात नौ बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी. ये ट्रेन रात नौ बजकर 20 मिनट पर निकलेगी. ये आनंद विहार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी.        

दो मई से 10 मई तक ये ट्रेनें होंगी कैंसिल

लिलुआ-बर्द्धमान अनुभाग में विकास काम के कारण कुछ ईएमयू ट्रेन आगे भी रद्द रहेगी. ईस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 37611, 37815, 37343, 36071, 37011, 36825 एक मई से 10 मई तक रद्द रहेगी. पांडुआ से ट्रेन नंबर 37614, बर्द्धमान से ट्रेन नंबर 37834, 37840, तारकेश्वर से 37354, गुड़ाप से 36072, श्रीरामपुर से 37012 ईएमयू ट्रेनों एक मई से 10 मई 2023 तक कैंसिल रहेगी. ईस्टर्न रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह स्टेशन में हो रही अनाउंसमेंट को ध्यान से सुनें.

ये ट्रेनें होंगी कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेट 

राउलकेला- झासुरगोड़ा मंडल के कालुंगा स्टेशन में चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण टाटानगर-एरनाकुलम एक्सप्रेस (18189) 30 अप्रैल 2023 को कैंसिल रहेगी. बेसिन ब्रिज जंक्शन में इंजीनियरिंग काम के कारण दो मई 2023 को रात नौ बजे चलने वाली इरोड- डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल येरचूड़ एक्सप्रेस (22650)   पेरंबूर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. ये ट्रेन पेरंबूर और डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच कैंसिल होगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पलक्कड़-डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल ट्रेन (22652) जो  दो मई 2023 को शाम चार बजकर 10 मिनट पर रवाना हो रही थी वह अवदी में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी. ये ट्रेन अवदी से डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल तक कैंसिल रहेगी.