दुनिया की सारी खुशी एक तरफ और त्योहार पर घर जाने की खुशी एक तरफ.अब अगर सफर की बात होगी, यात्री की बात होगी तो सबसे पहले ख्याल ट्रेन का आता है. ट्रेन की टिकट तो लोग पहले से करा लेते हैं, जो नहीं करा पाते वे तत्काल का सहारा लेते हैं. त्योहारी सीजन में स्टेशन के बाहर लगने वाली लाइन और भीड़ की वजह से जल्दी पहुंचना भी जरूरी है. ऑफिस के बाद लोग किचन में जंग ना लड़कर ट्रेन पकड़ना ज्यादा जरूरी समझते हैं, ऐसे में घर से हर कोई ट्रेन के लिए खाना नहीं बना पाता. लेकिन, ट्रेन में अब आप अपने मन पसंद के खाने के लुत्फ उठा सकते हैं वह भी बिना किसी झंझट के.

450 स्टेशनों में खाना उपलब्ध कर रहा है रेलरेस्ट्रो 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन फूड ऐप रेलरेस्ट्रो के जरिए आप अपनी सीट पर पसंदीदा फूड मंगा सकते हैं. चाहे शाकाहारी हो या मांसाहारी रेलरेस्ट्रो आपको टाइम पर टेस्टी और हाईजेनिक फूड पहुंचाता है. इस ऐप पर खाना ऑर्डर करना भी बहुत आसान है, यह पूरे भारत में 450 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर कम पैसे में अच्छा खाना प्रोवाइड कराता है. रेलरेस्ट्रो के संस्थापक मनीष चंद्रा का कहना है, "हम यात्रियों के रिएक्शन देखकर काफी खुश हैं, हम अपने यात्रियों के लिए रेलरेस्ट्रो के जरिए टेस्टी-हेल्दी तरह-तरह के भोजना उपलब्ध कराने का वादा करते हैं." 

कैसे करें खाने का ऑर्डर? 

  • सबसे पहले रेलरेस्ट्रो वेबसाइट पर जाएं.
  • अब ट्रेन नंबर या पीएनआर नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद अपना डिलीवरी स्टेशन और फूड सेलेक्ट करें.
  • आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं या फिर कैश ऑन डिलीवरी ले सकते हैं.
  • खाना सीधे आपकी बर्थ सीट पर पहुंचा जाएगा.

ऐप के जरिए कैसे करें ऑर्डर?

  • प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर रेलरेस्ट्रो ऐप डाउनलोड कर लें.
  • अब ट्रेन नंबर या पीएनआर नंबर दर्ज करें.
  • अपना डिलीवरी स्टेशन और फूड सेलेक्ट करें.
  • ऑनलाइन या आप कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन चुने.
  • खाना सीधा आपकी सीट पर पहुंचा जाएगा.

त्योहारी सीजन के लिए स्पेशल मेनू

त्योहारी सीजन के लिए रेलरेस्ट्रो के पास स्पेशन मेनू है. जिसमें साबूदाना खिचड़ी, फ्रूट चाट, मखाना खीर स्पेशल तरीके से तैयार किया गया है. अगर ट्रेन में आपके साथ कोई बच्चा है तो रेलरेस्ट्रो के पास उनके लिए भी खास मेनू है. इनका डिलीवरी पार्टनर समय पर आपकी सीट पर बच्चे के लिए हर तरह का खाना पहुंचाता है. इसलिए अब आप ट्रेन में खाने की टेंशन रेलरेस्ट्रों के ऊपर छोड़कर अपनी यात्रा को एंजाय करें.