ट्रेन में खाना मंगाने पर रेल रेस्ट्रो ऐप दे रहा होली स्पेशल डिस्काउंट, सफर संग इन व्यंजनों का मिलेगा स्वाद
चलती ट्रेन में यात्रियों को होलीनुमा माहौल देने के लिए रेल रेस्ट्रो ने ‘बिग हंगर फेस्ट’, शुरू किया है. खाने के हर ऑर्डर पर 15 प्रतिशत की छूट मिल रही है.
अगर आप होली में आज यानी 17 मार्च को घर जा रहे हैं और ट्रेन में हैं या रात में ट्रेन पकड़ने वाले हैं तो आप अपनी सीट पर होली स्पेशल व्यंजन का ऑनलाइन ऑर्डर शानदार होली डिस्काउंट पर कर सकते हैं. रेल रेस्ट्रो ऐप (rail restro app) होली के मौके पर पैसेंजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है. चलती ट्रेन में यात्रियों को होलीनुमा माहौल देने के लिए रेल रेस्ट्रो ने ‘बिग हंगर फेस्ट’, शुरू किया है. खाने के हर ऑर्डर पर 15 प्रतिशत की छूट मिल रही है. वैसे रेल रेस्ट्रो (rail restro app food order) खाने के ऑर्डर पर मार्च आखिर तक 50 फ़ीसदी तक की छूट दे रहा है.
कूपन कोड कर लें नोट
खबर के मुताबिक, रेल रेस्ट्रो के ‘MADMARCH, HOLIPARTY, MYGROUP’ कूपन कोड से सफर के दौरान खाने के ऑर्डर पर मिल पैसेंजर्स डिस्काउंट ले सकते हैं. पैसेंजर्स सफर शुरू होने से पहले भी ऐप पर ऑर्डर दे सकते हैं, खाना सीधे आपकी सीट पर डिलिवर होगी. अगर आप ग्रुप में सफ़र करने वाले हैं तो 1500 रुपए से ज्यादा के खाने के ऑर्डर पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट ले सकते हैं.
होली स्पेशल ये व्यंजन कर सकते हैं ऑर्डर
रेल रेस्ट्रो ऐप (rail restro app) पर दहीबाड़ा, कचौड़ी, पापड़ी चाट, मालपुआ, रसमलाई, लस्सी, खीर जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों को ऑर्डर कर सकते हैं. नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, वेज, नॉन-वेज फ़ूड आइटम्स पहले से ही उपलब्ध हैं. इसके अलावा रेल यात्री बिरयानी, पाव भाजी, क्रंची, पिज़्ज़ा, बर्गर, चीज़केक, समोसा, चिकन-एग रॉल, पास्ता, जलेबी, श्वरमा आदि भी ऑर्डर कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे करना होता है ऑर्डर
रेल रेस्ट्रो ऐप (rail restro app) और रेल रेस्ट्रो की वेबसाइट पर जाकर डायरेक्टर ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपके 10 डिजिट के पीएनआर नंबर की ज़रूरत पड़ेगी. आप चाहें तो 8102202203 नंबर पर कॉल करके भी अपना ऑर्डर दे सकते हैं.