Rail Budget 2023-24: रेल टूरिज्म बढ़ाने के लिए रामायण सर्किट की तर्ज पर जोड़े जाएंगे 6 नए सर्किट, जानिए क्या बोले रेल मंत्री
Rail Budget 2023-24: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishanaw) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बजट के लिहाज से रेलवे के पूरे प्लान की जानकारी दी. रेल मंत्री ने रेल टूरिज्म और गतिशक्ति यूनिट को लेकर अहम जानकारी शेयर की.
Rail Budget 2023-24: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद में देश का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रेलवे (Indian Railways) के लिए 2.40 हजार करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की. संसद में बजट पेश किए जाने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishanaw) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बजट के लिहाज से रेलवे के पूरे प्लान की जानकारी दी. रेल मंत्री ने रेल टूरिज्म और गतिशक्ति यूनिट को लेकर अहम जानकारी शेयर की.
रेल टूरिज्म बढ़ाने के लिए जोड़े जाएंगे 5 से 6 नए सर्किट
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस साल के बजट में टूरिज्म भी एक बहुत बड़ा थीम है. उन्होंने कहा कि भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन काफी पॉपुलर हो रही है. अश्विनी वैष्णव ने रामायण सर्किट, जगन्नाथ सर्किट और काशी विश्वनाथ सर्किट का जिक्र करते हुए कहा कि रेल टूरिज्म को बढ़ाने के लिए इसी कड़ी में 5 या 6 नए सर्किट जोड़े जाएंगे. इस प्लान के तहत भारत सरकार लोगों को रेल टूरिज्म के प्रति प्रोत्साहित करने और देश में टूरिज्म को बढ़ाने पर गंभीरता से काम कर रही है.
जोनल लेवल पर लागू किया जाएगा गतिशक्ति यूनिट बनाने का कॉन्सेप्ट
इसके अलावा, रेल मंत्री ने कहा कि पीएम गतिशक्ति के तहत गतिशक्ति यूनिट बनाने के कॉन्सेप्ट को अब जोनल रेलवे लेवल पर भी लागू किया जाएगा. बताते चलें कि इस प्रोग्राम के तहत भारतीय रेल अपनी जमीन को लीज पर देने की प्लानिंग कर रही है. रेलवे अपनी जमीन को बड़े कार्गो टर्मिनल, अस्पताल, केंद्रीय विद्यालय जैसे बड़े उद्देश्यों के लिए लीज पर देने के लिए काम कर रही है.
इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सभी वंदे भारत ट्रेनें रेलवे की फैक्ट्रियों और वर्कशॉप में ही बनाई जाएंगी और इन ट्रेनों को रेलवे के कर्मचारी ही बनाएंगे.