Puri-Howrah Vande Bharat Train: पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. शनिवार 20 मई से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है. हालांकि, एक दिन बाद ही ये ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची है. शाम 4.45 मिनट पर  ट्रेन बैतरणी रोड और मंजुरी स्टेशन के बीच थी तभी भारी आंधी और तूफान के कारण ट्रेन के ऊपर पेड़ की शाखा गिर गई. इस हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, ट्रेन का शीशा टूट गया है. ट्रेन तीन घंटे तक खड़ी रही.

Puri-Howrah Vande Bharat Train: फ्रंट ग्लास और साइड विंडो क्षतिग्रस्त 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा के भद्रक में तेज आंधी चलने से ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हुए जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसकी वजह से शाम साढ़े चार बजे दुलखापटना-मंजूरी रोड स्टेशन के बीच वैतरणी पुल पर वंदे भारत एक्सप्रेस रुकी रही. शाम आठ बजकर पांच मिनट पर राहत डीजल इंजन वंदे भारत ट्रेन को वहां से ले गया.  भद्रक के स्टेशन मैनेजर पूरन चंद्र साहू ने बताया, ' ड्राइवर केबिन का फ्रंट ग्लास और साइड विंडो तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.' 

Puri-Howrah Vande Bharat Train: सोमवार को कैंसिल रहेगी ट्रेन

स्टेशन मास्टर के मुताबिक'पावर सप्लाई कट है. जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.'   साउथ ईस्टर्न रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक पुरी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के रेक की मरम्मत करनी होगी. इस कारण ये ट्रेन सोमवार को कैंसिल रहेगी. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने अपने एक बयान में कहा, 'हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (22895/22896) 21 मई 2023 को कटक-भद्रक सेक्शन में आंधी के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी. ट्रेन की मरम्मत के कारण ये कैंसिल रहेगी.'

Puri-Howrah Vande Bharat Train: पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल 

ओडिशा के पुरी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 22895) सुबह 6.10 बजे हावड़ा से निकलती है. ये दोपहर 12.35 पर पुरी पहुंचती है. वापसी में गाड़ी संख्या 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 1.50 बजे पुरी से निकलकर रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचती है. ये गाड़ी हफ्ते में छह दिन पुरी से हावड़ा के बीच चलती है. केवल गुरुवार को ये ट्रेन नहीं चलते हैं. रास्ते में ये  खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जजपुर-क्योंझर रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर पर रुकती है.