Puja Special Train: यूपी, बिहार जाना होगा आसान, मुंबई से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
Festive Season, Puja Special Train: फेस्टिव सीजन के मौके पर रेलवे द्वारा लगातार पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. इसी कड़ी में लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बनारस- लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जानिए टाइम टेबल और रूट्स.
Festive Season, Puja Special Train: फेस्टिव सीजन की शुरुआत से ही भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को काबू करने के लिए तैयारी कर ली है. रेलवे कई स्पेशल गाड़ियों की घोषणा कर चुका है. इसी कड़ी में मुंबई से बनारस के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. 01053/01054 लोकमान्य तिलक (ट)-बनारस-लोकमान्य तिलक (ट) विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक (ट) से 16 अक्टूबर से 27 नवम्बर,2023 तक होगा. वापसी में बनारस से 17 अक्टूबर से 28 नवम्बर,2023 तक किया जाएगा. वहीं, रेलगाड़ी संख्या 12817/12818 को झालिदा रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.
Festive Season, Puja Special Train: लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बनारस- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
लोकमान्य तिलक (टर्मिनस)-बनारस-लोकमान्य तिलक (टर्मिनस) विशेष गाड़ी (01053) का संचलन लोकमान्य तिलक (टर्मिनस) से 16 अक्टूबर से 27 नवम्बर,2023 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा. ये ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन अगले दिन बनारस शाम 04.05 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये स्पेशल ट्रेन (01054) बनारस से रात 08.30 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई अगले दिन रात 11.55 बजे पहुंचेगी.
Festive Season, Puja Special Train: इन स्टेशनों पर रुकेगी पूजा स्पेशल ट्रेनें
लोकमान्य तिलक (ट)-बनारस-लोकमान्य तिलक (01053/01054) दोनों तरफ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार और यूपी के स्टेशनों पर रुकेगी. ये स्पेशल ट्रेनें कल्याण जंक्शन, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, जबलपुर, कटनी मैहर, सतना, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और बनारस पर रुकेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हटिया आनंद विहार (टर्मिनस). स्वर्णजयंती एक्सप्रेस (12817) 18 अक्टूबर 2023 से झालिदा स्टेशन पर शाम 4.42 बजे पहुंचेगी और एक मिनट रुकने के बाद शाम 04.43 बजे रवाना होगी. 20 अक्टूबर 2023 से आनंद विहार टर्मिनस-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12818) का झालिदा स्टेशन पर 02.38 बजे आगमन होगा. एक मिनट रुकने के बाद ये ट्रेन 02.39 बजे रवाना होगी.