Tejas Express: भारतीय रेल से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. कॉरपोरेट सेक्टर की देश की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) अब हफ्ते में 4 दिन की जगह 3 दिन ही चलेगी. भारतीय रेल ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है. अब ये ट्रेन हफ्ते में बस 3 दिन ही चलेगी और ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यात्रियों की संख्या में कमी आई है, जिसके बाद तेजस एक्सप्रेस को लेकर ये फैसला लिया गया है. हालांकि ये फैसला 20 दिनों के लिए लिया गया है, लेकिन अब तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में 4 दिन की जगह 3 दिन ही चलेगी.

कब से कब तक लिया गया फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस एक्सप्रेस को हफ्ते में 3 बार चलाने का फैसला 25 जनवरी से 15 फरवरी के बीच ही लिया गया है. यानी कि 25 जनवरी से 15 फरवरी के बीच तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में 3 दिन ही चलेगी. चेस एक्सप्रेस शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ही चलेगी. जबकि सोमवार को इस ट्रेन का संचालन निरस्त होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Indian Railways: 1030 ट्रेन आज हो गईं रद्द, स्टेशन जाने से पहले यहां चेक करें अपनी गाड़ी का स्टेटस

टिकट का पूरा पैसा होगा वापस

भारतीय रेल ने आज ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनकी लिस्ट तो की ही है, स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की जानकारी भी दी जा रही है. आप कस्टमर केयर नंबर 139 के जरिये भी गाड़ियों की स्थिति जान सकते हैं. वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड हासिल कर सकते हैं.