PM Modi, Gurugram Metro Rail Project: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात और कतर के दौर से लौटने के बाद 16 फरवरी, 2024 को रेवाड़ी, हरियाणा का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम दोपहर लगभग 1 बजकर 15 मिनट पर, प्रधानमंत्री शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे. इसमें सबसे अहम  गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे. मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत करीब 5450 करोड़ रुपए है.

PM Modi, Gurugram Metro Rail Project: 28.5 किलोमीटर लंबा होगा गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुग्राम मेट्रो की कुल लंबाई 28.5 किलोमीटर है. इस मेट्रो प्रोजेक्ट में मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण-5 से जोड़ा जाएगा और साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क में इसे मिला दिया जाएगा. द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी इसका विस्तार होगा. यह परियोजना नागरिकों को विश्व स्तरीय पर्यावरण-अनुकूल व्यापक तीव्र शहरी परिवहन प्रणालियां प्रदान करने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

रेलवे लाइनों का होगा दोहरीकरण, रोहतक और हिसार के बीच कम लगेगा समय

प्रधानमंत्री कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे. जिन रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें रेवाड़ी-काठुवास रेल लाइन (27.73 किलोमीटर) का दोहरीकरण; काठूवास-नारनौल रेल लाइन (24.12 किमी) का दोहरीकरण; भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन (42.30 किमी) का दोहरीकरण; और मानहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन (31.50 किमी) का दोहरीकरण शामिल है. इन रेलवे लाइनों के दोहरीकरण से यात्री रेल तथा मालगाड़ियों दोनों को समय पर चलाने में मदद मिलेगी.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन (68 किलोमीटर) राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे रोहतक और हिसार के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा. प्रधानमंत्री रोहतक-महम-हांसी खंड में ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे रोहतक और हिसार क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा और रेल यात्रियों को लाभ होगा.