प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नए जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन सहित रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस दौरान मोदी तेलंगाना में चारलापल्ली नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे. गौरतलब है कि जम्मू में नये रेल मंडल की स्थापना के साथ ही इस क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो गई है.

742.1 किमी लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर समेत इन सेक्शन को होगा लाभ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएमओ ने कहा कि जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिन्दर नगर खंडों को महत्वपूर्ण लाभ होगा, जिससे लोगों की लंबित आकांक्षा पूरी होगी और भारत के अन्य हिस्सों से संपर्क में सुधार होगा. बयान में कहा गया कि इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा. 

413 करोड़ रुपए की लागत से बना है नया कोचिंग टर्मिनल

तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को प्रवेश के नये प्रावधान के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है. इसकी लागत लगभग 413 करोड़ रुपये है. अच्छी यात्री सुविधाओं वाले इस पर्यावरण अनुकूल टर्मिनल से सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे शहर के मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़-भाड़ कम होगी. प्रधानमंत्री पूर्व तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे. 

रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में संपर्क में सुधार करेगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास का प्रतिनिधित्व करेगा.