Vande Bharat Express: बंगाल को मिल गई पहली वंदे भारत ट्रेन, PM Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया.
Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा उन्होंने कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन भी किया. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और अन्य नेता हावड़ा में कार्यक्रम में मौजूद हैं.
क्या है वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल
पश्चिम बंगाल को मिली यह वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. ट्रेन सुबह 6 बजे हावड़ा स्टेशन से निकलेगी और दोपहर 1.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी और एक घंटे के बाद यह उत्तर बंगाल स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे निकलकर रात 10 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. बता दें नीले और सफेद रंग वाले वंदे भारत ट्रेन के 16 कोच वाला रैक पहले ही ईस्टर्न रेलवे के लिलुआ लोको शेड में पहले ही पहुंच चुका है.
पीएम मोदी की मां का हुआ निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. देर रात उन्होंने अहमदाबाद के अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि 18 जून को पीएम मोदी उनकी मां के जन्मदिन पर उनसे मिलने अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी (PM Modi) ने मां के चरणों को धोकर उनका आशीर्वाद लिया था. बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी की मां की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. पीएम मोदी की मां को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उन्हें कफ की भी शिकायत थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ममता बनर्जी ने दी पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हावड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर पीएम मोदी के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आपके लिए दुखदायी दिन है। आपकी मां का मतलब हमारी मां भी है. भगवान आपको अपना काम जारी रखने की शक्ति दे, कृपया थोड़ा आराम करें.