Vande Bharat express train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक साथ 9 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देश को दे दी है. ये वंदे भारत ट्रेनें एडवांस फीचर्स के साथ देश के 11 राज्यों में सफर करेंगी, जिससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और रेल की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में रेलवे क्षेत्रों में कई सारे बदलाव आए हैं और नई सुविधाओं की स्थापना की गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इन ट्रेनों को किया गया लॉन्च

  • उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Udaipur – Jaipur Vande Bharat Express)
  • तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Tirunelveli-Madurai- Chennai Vande Bharat Express)
  • हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Hyderabad –Bengaluru Vande Bharat Express) 
  • विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vijayawada – Chennai (via Renigunta) Vande Bharat Express)
  • पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Patna – Howrah Vande Bharat Express)
  • कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Kasaragod - Thiruvananthapuram Vande Bharat Express)
  • राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Rourkela - Bhubaneswar – Puri  Vande Bharat Express)
  • रांची-हावड़ा  वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi – Howrah  Vande Bharat Express)
  • जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Jamnagar-Ahmedabad  Vande Bharat Express)

कनेक्टिविटी में होगा सुधार

देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के विजन के अनुरूप, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी एवं मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी. इसके अलावा, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा रूट से संचालित होगी और तिरुपति तीर्थस्थल केंद्र तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.

कवच सुविधा से लैस होगी ट्रेन

इन वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) की शुरुआत से देश में रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत होगी. विश्व स्तरीय सुविधाओं और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित ये ट्रेनें आम लोगों, पेशेवरों, व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को यात्रा के आधुनिक, त्वरित और आरामदायक साधन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी.

कम होगा ट्रैवल टाइम

ये वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Trains) अपने संचालन के रूटों पर सबसे तेज गति से दौड़ेंगी और यात्रियों के समय में काफी बचत करेंगी. रूट पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे जल्दी सफर तय करेंगी; हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी; तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी; रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे के समय की बचत करेंगी तथा उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आंधे घंटे जल्दी सफर तय करेंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें