घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन, संगलदान से बारामूला के बीच नई डेमू, PM Modi ने कश्मीर को दी इन रेल प्रोजेक्ट्स की सौगात
Jammu-Kashmir First Electric Train: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही कई सारे रेल प्रोजेक्ट्स का भी शुभारंभ किया गया.
Jammu-Kashmir First Electric Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इन प्रोजेक्ट्स में पीएम मोदी ने घाटी के पर्यटन और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हुए कई रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
घाटी में चली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में रेल इंफ्रा का विस्तार करते हुए श्रीनगर से संगलदान स्टेशन के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. ये कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है. इस ट्रेन को लॉन्च होने से घाटी में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा अन्य राज्यों के साथ घाटी की सांस्कृतिक विरासत का भी आदान-प्रदान होगा.
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर से संगलदान स्टेशन के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का शुभारंभ होने से क्षेत्र में सुगम रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, जिससे पूरे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।#RailInfra4JammuandKashmir pic.twitter.com/SJUz3QTYzN
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 20, 2024
संगलदान से बारामूला को मिली नई डेमू
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
पीएम मोदी ने संगलदान से बारामूला स्टेशन के बीच डेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे स्थानीय किसानों, व्यापारियों, कारीगरों और छात्रों को ट्रांसपोर्टेशन का एक बेहतर विकल्प मिलेगा. इसके साथ ही इससे क्षेत्र में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार का विकास होगा.
जम्मू-कश्मीर में संगलदान से बारामूला स्टेशन के बीच डेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ होने से स्थानीय किसानों, व्यापारियों, कारीगरों और छात्रों को मिलेगी परिवहन की बेहतर सुविधा।#RailInfra4JammuandKashmir pic.twitter.com/LVSotIA3dN
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 20, 2024
इन रेल प्रोजेक्ट्स को भी दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने इसके अलावा घाटी में कई रेल प्रोजेक्ट्स को भी शुभारंभ किया. जम्मू-कश्मीर में बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान रेल खंड का विद्युतीकरण कर दिया गया है, इससे पर्यावरण अनुकूल रेल परिचालन होगा और कार्बन फुटप्रिंट्स में कमी आएगी. इसके साथ ही डीजल का उपभोग घटने से ट्रेनों के ऑपरेशनल कॉस्ट में कमी आएगी और तेज गति से पैसेंजर और मालगाड़ी चलेंगी.
जम्मू-कश्मीर में बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान रेल खंड के विद्युतीकरण से पर्यावरण अनुकूल रेल परिचालन होगा, जिससे कार्बन फुटप्रिंट्स में कमी आएगी।#RailInfra4JammuandKashmir pic.twitter.com/H81dR45zyq
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 20, 2024
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुम्बड़-संगलदान सेक्शन के बीच नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया. इस नई रेल लाइन से आस-पास के क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा.
जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुम्बड़-संगलदान सेक्शन के बीच नई रेल लाइन से आस-पास के क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा। #RailInfra4JammuandKashmir pic.twitter.com/CTOacmjCQJ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 20, 2024
01:57 PM IST