देश के इन शहरों को मिली 10 नई Vande Bharat की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी; जानें शेड्यूल
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई.
देश के इन शहरों को मिली 10 नई Vande Bharat की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी; जानें शेड्यूल
देश के इन शहरों को मिली 10 नई Vande Bharat की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी; जानें शेड्यूल
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 6000 रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद हैं.
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/Gzq6Chf505
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2024
10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. पीएम ने आज अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कालाबुरागी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) पर चलने वाली ट्रेनों को हरि झंडी दिखाई.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का हो रहा विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "700 से ज़्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हैं... विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है... इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है... आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है...मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा काया कल्प होते देखेंगे कि आपने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी... 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है.
रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा काया कल्प होते देखेंगे कि आपने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी... 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है. 700 से ज़्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हैं. इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है. आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. दशकों से मांग थी की माल गाड़ियों के लिए अलग ट्रैक होने चाहिए... लेकिन कांग्रेस के राज में यह प्रोजेक्ट लटकता, भटकता और अटकता रहा..."
10:21 AM IST