Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को राजस्थान को वंदे भारत की पहली सौगात दी. उन्होंने सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. PM ने दिल्ली से जयपुर के रास्ते पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाया. इस रूट पर राजस्थान की यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) है.  बता दें कि बीते 2 महीनों में ये छठी वंदे भारत है जिसे PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

नई वंदे भारत ट्रेन का रूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी. यह अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. इस रूट में ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी. PMO ने कहा कि यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ने में अहम साबित होगी.

अजमेर से दिल्ली का सफर कम समय होगा पूरा

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इस रूट की वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है, जो दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है. इस लिहाज से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bhaear Express) रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन के मुकाबले 60 मिनट तेज होगी. 

जानिए क्या है वंदे भारत पूरा टाइम टेबल

रेल मंत्रालय की ओर से जारी डीटेल्स मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट पर हफ्ते में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) चलेगी. गाड़ी संख्या 20977 ट्रेन अजमेर से सुबह 6.20  बजे पर चलेगी. जिसके बाद 7.50 बजे जयपुर, 9.35 बजे अलवर, 11.15 बजे गुड़गांव और 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 20978 ट्रेन शाम 18.40 बजे से दिल्ली कैंट से निकलेगी. इसके बाद ट्रेन 18.51 बजे गुड़गांव, 20.17 बजे अलवर, 22.05 बजे जयपुर और 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें