Vande Bharat : बंगाल को मिली वंदे भारत की सौगात, 52 सेकेंड में पकड़ेगी 100 किलोमीटर की रफ्तार
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Dec 30, 2022 01:42 PM IST
Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा उन्होंने कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन भी किया. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और अन्य नेता हावड़ा में कार्यक्रम में मौजूद हैं.
1/4
हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से होंगी लैस
यह वंदे भारत ट्रेन एक जनवरी से बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट तक का सफर तय करेगी. इस वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का असवर है. बंगाल के कण-कण में आजादी का इतिहास समाया हुआ है. जिस धरती से 'वंदे मात्रम' का जयघोष हुआ वहां से 'वंदे भारत' को हरी झंडी दिखाई गई.
2/4
देश ने 475 'वंदे भारत ट्रेन' शुरू करने का लिया था संकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे आप सब के बीच रूबरू होना था, लेकिन निजी कारणों की वजह से मैं आप सब के बीच नहीं आ पाया हूं. इसके लिए क्षमा चाहता हूं. देश की आजादी के 'अमृत महोत्सव' में देश ने 475 'वंदे भारत ट्रेन' शुरू करने का संकल्प लिया था. आज इसी में से एक हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली 'वंदे भारत' शुरू हुई है.
TRENDING NOW
3/4
जल्द बढ़ेगी वंदे भारत ट्रेनों की संख्या
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पिछली 2 ट्रेनों के मुकाबले हल्की है और मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है.उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है. यह ट्रेन बिहार की राजधानी पटना होते हुए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Howrah) तक जा सकती है. वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Express Train) भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
4/4