नया नाम वाले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जारी पहला टिकट देखा आपने! एयरपोर्ट की तरह है नई बिल्डिंग
Written By: सौरभ सुमन
Thu, Nov 18, 2021 05:28 PM IST
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का हाल ही में नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) किया गया है. कमलापति गिन्नौरगढ़ की रानी थी. इसके साथ ही नए नाम से टिकट मिलना भी शुरू हो गया है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने नए नाम के साथ पहला पैसेंजर टिकट शेयर किया है. यह टिकट 15 नवंबर को कटा है. आप इसे यहां देख सकते हैं. इस स्टेशन की भव्य बिल्डिंग को काफी मॉडर्न लुक दिया गया है. यह एयरपोर्ट जैसी दिखती है.
1/6
नए स्टेशन नाम वाला पहला काउंटर टिकट
2/6
700 पैसेंजर्स के बैठने का है इंतजाम
TRENDING NOW
3/6
जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं
4/6
फ्री वाई-फाई और कई दूसरी सुविधा है
5/6
देश का पहला ISO सर्टिफाइड स्टेशन
6/6