फुट मसाज से लेकर जिम और योगा रूम तक, अंदर से देखिए रनिंग स्टाफ को आराम करने के लिए रेलवे देती है क्या सुविधाएं
Written By: कुमार सूर्या
Tue, Jul 09, 2024 10:02 PM IST
Railway Running Staff Room: रेलवे द्वारा ट्रेन चालक दल के सदस्यों जैसे लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर आदि को रनिंग रूम या रेस्ट रूम की सुविधा प्रदान की जाती है, जहां वे अपनी ड्यूटी के बाद आराम कर सकते हैं. ये सुविधाएँ आमतौर पर प्रमुख रेलवे स्टेशनों और कुछ जंक्शन स्टेशनों या इंटरचेंज पॉइंट्स पर मिलती हैं, जहाँ चालक दल अपने निर्धारित ड्यूटी घंटों के बाद साइन ऑन / साइन ऑफ करते हैं. इन रनिंग रूमों में कई साधन और सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं, ताकि कर्मचाररी समुचित आराम और विश्राम कर सकें.
1/7
रनिंग स्टाफ को मिलता है कितना आराम
हेडक्वॉर्टर में यात्रा पूरी करने के बाद, रनिंग स्टाफ को कम से कम 16 घंटे का आराम दिया जाता है. प्रत्येक महीने, कम से कम चार पीरियड का रेस्ट दिया जाता है, जो लगातार तीस घंटों से कम नहीं होता हैं, जिसमें बेड पर पूरी रात बिताना शामिल है या चालक दल को कम से कम पाँच पीरियड का रेस्ट दिया जाता है, जो लगातार बाईस घंटों से कम नहीं होती हैं.
2/7
ऐसे कैलकुलेट होता है रेस्ट पीरियड
TRENDING NOW
3/7
रनिंग स्टाफ के आराम के लिए रनिंग रूम
ग्राउंड + 5 बिल्डिंग मध्य रेल पर सबसे बड़ा रनिंग रूम (क्षमता के अनुसार) है, जिसमें 192 बेड की क्षमता है, जिसमें महिला क्रू सदस्यों के लिए अलग कमरे और वॉशरूम भी हैं. ग्राउंड फ्लोर पर क्रू बुकिंग लॉबी, लोको इंस्पेक्टर रूम, लिनन और स्टोर रूम, लॉकर रूम, चौकीदार रूम, हाउसकीपिंग रूम और 2 टॉयलेट ब्लॉक हैं.
4/7
रनिंग स्टाफ को मिलती है ये सुविधाएं
5/7
महिला सदस्यों के लिए अलग व्यवस्था
6/7
रनिंग स्टाफ के मनोरंजन के लिए
शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भोजन के लिए अलग-अलग रसोई, एक डाइनिंग हॉल, पर्याप्त शौचालय आदि हैं. यहां खुशनुमा माहौल वाला एक ध्यान कक्ष भी है जहां कर्मचारी ध्यान कर मन को शांत करते हैं. कर्मचारी इस भवन में उपलब्ध पुस्तकालय कक्ष में अपनी पसंदीदा पुस्तकें, पत्रिकाएँ आदि पढ़ने का आनंद भी लेते हैं.
7/7