IRCTC से तत्काल में कन्फर्म टिकट चाहिए तो ये 8 Tips आजमाइये, सबसे पहले बुक होगा टिकट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Dec 03, 2020 03:58 PM IST
इंडियन रेलवे (Indian Railways) के व्यस्त रूट पर रेलवे टिकट पाना आसान नहीं है. ज्यादातर लोगों की उम्मीद तत्काल कोटे के टिकट (Tatkal ticket) पर टिकी होती है. तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे बुक किए जा सकते हैं. चूंकि तत्काल टिकट सीमित संख्या में होते हैं और उनकी मांग बहुत ज्यादा होती है. इसलिए इन टिकट की सफलतापूर्वक बुकिंग आसान नहीं है. लेकिन, कुछ ट्रिक्स से IRCTC पर टिकट बुक हो सकता है. खास बात ये है कि इन टिप्स से सबसे पहले आपका ही टिकट बुक होगा.
1/8
1. मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल
मास्टर लिस्ट वो लिस्ट है जहां आप पहले से ही यात्रियों की संख्या के हिसाब से उनकी डिटेल्स सेव कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट पर मास्टर लिस्ट में डिटेल्स सेव कर लें. आप IRCTC अकाउंट के माई प्रोफाइल सेक्शन में पैसेंजर्स की डिटेल्स सेव कर सकते हैं. इससे आपको यात्रियों की डिटेल्स भरने के लिए सिर्फ एक क्लिक की जरूरत होगी और आपका समय बच जाएगा.
2/8
2. ओटीपी रहित पेमेंट गेटवे
TRENDING NOW
3/8
3. इंटरनेट स्पीड
4/8
4. पहले से करें बुकिंग की तैयारी
5/8
5. पहले ही कर लें लॉग इन
6/8
6. पेमेंट डिटेल्स रखें पास
7/8