रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी की जरूरी सूचना, इन ट्रेनों के बदल गए टाइम टेबल, सफर से पहले यहां कर लें चेक
Written By: संजीत कुमार
Mon, Jan 16, 2023 02:49 PM IST
Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है. भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. अगर आप ट्रेन यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें.
1/5
एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल के समय में बदलाव
पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस और 03671 आरा-सासाराम पैसेंजर स्पेशल के समय में आंशिक बदलाव किया गया है. दिनांक 16.01.2023 से गाड़ी संख्या 18640 रांची-आरा (त्रै-साप्ताहिक) एक्सप्रेस का आरा स्टेशन पर आगमन 07.25 के बदले 07.55 होगा. बाकी समय में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं दिनांक 17.01.2023 से गाड़ी संख्या 03671 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर के समय में बदलाव किया है. अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
2/5
पटना-पुरी-पटना के फेरे बढ़े
यात्रियों की सुविधा के लिए 08439/08440 पटना-पुरी-पटना और 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 08439 (पुरी-पटना-पुरी) साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस पुरी से पटना के लिए शनिवार को चलेगी. 4 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक 4 ट्रिप लगाएगी. 08440 पटना से पुरी के लिए रविवार को चलेगी. ट्रेन 5 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 23 तक 4 ट्रिप लगाएगी. ट्रेन में जनरल- 3, शयनयान-10, 3 टीयर कम 2 टीयर एसी-2 और 3 टीयर एसी-1 कोच होंगे.
TRENDING NOW
3/5
भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर त्रै-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर से धनबाद के लिए मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को खुलेगी. ट्रेन 2 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक 12 ट्रिप लगाएगी. वहीं 02831 धनबाद से भुवनेश्वर के लिए बुधवार, शनिवार और सोमवार को रवाना होगी. ट्रेन 4 फरवरी 2023 से 1 मार्च 2023 तक 12 ट्रिप लगाएगी. ट्रेन में 4 जनरल, 8 शयनयान, 3 थ्री टीयर एसी और 1 टू टीयर एसी कोच होंगे.
4/5
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल स्टेशन पर 16.01.2023 से 24.01.2023 तक प्रीएनआई/एनआई काम के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने/खुलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 17 जनवरी, 20 जनवरी, 22 जनवरी और 24 जनवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर रद्द रहेगी. जबकि 15 जनवरी, 18 जनवरी, 20 जनवरी, 22 जनवरी और 25 जनवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर रद्द रहेगी. इसके अलावा, 20 जनवरी 2023 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर और 18 जनवरी 2023 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी रद्द रहेगी.
5/5