Indian Railways ने दिल्ली में आयोजित किया एशिया का ये सबसे बड़ा इवेंट, दुनिया देख रही रेलवे की क्षमता
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Oct 22, 2019 01:25 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेलवे को लेकर एशिया में आयोजित किया जाने वाले सबसे बड़े रेलवे ट्रांस्पोर्ट इवेंट 13th International Railway Equipment Exibition का आयोजन नई दिल्ली स्थित एरोसिटी (Aerocity) में किया है.
1/6
ये आयोजन 22 से 24 अक्टूबर तक के लिए किया गया है
2/6
रेलवे की अलग - अलग फैक्ट्रियां अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रही हैं
TRENDING NOW
3/6
रेलवे के वेस्ट सेंट्रल जोन ने भी यहां पर अपना स्टॉल लगाया है.
4/6
चेन्नई स्थित रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के स्टॉल पर जा कर आप रेलवे के अलग - अलग डिब्बों और इंजन के मॉडल आप देख सकेंगे.
5/6
ICF कोच फैक्ट्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) ट्रेन तैयार कर देश में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है.
भारतीय रेलवे की ICF कोच फैक्ट्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) ट्रेन तैयार कर देश में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है. इस ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर भी चला कर देखा जा चुका है. इस ट्रेन को ICF ने विदेशों में मिल रही इस तरह की ट्रेनों की तुलना में आधी कीमत में ही तैयार किया है.
6/6