Indian Railways: ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर गलत हरकत पड़ेगी महंगी, भारी जुर्माना और जेल होगी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Feb 16, 2021 02:48 PM IST
भारतीय रेल (Indian Railways) से सफर में आपको अब अपनी लापरवाही, गलतियों और एक्टिविटी पर ध्यान देना होगा. अगर आप गलतियां करेंगे या गलत हरकत करते पाए जाएंगे तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. इतना ही नहीं आपको 14 साल तक जेल की हवा खानी पड़ सकती है. रेलवे एक्ट (Railway act) में कानून बने हैं, लेकिन कई बार देखा जाता है कि पैसेंजर इनका पालन नहीं करते हैं. आपको एक जिम्मदारी यात्री के तौर पर आपको रेल में व्यवहार करना होगा.
1/6
स्टेशन पर रखी जाएगी नजर
2/6
ऐसी हरकत महंगी पड़ेगी
TRENDING NOW
3/6
जबरन ट्रेन रोकना है बड़ा अपराध
4/6
तय सीमा से आगे जाकर ट्रेन झांकना पड़ेगा महंगा
अगर आप प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े हैं और तय सीमा रेखा से आगे बढ़कर आती हुई ट्रेन झांकते हैं तो इस आदत को सुधार लीजिए. इस एक्टिविटी को अपराध की कैटेगरी में शामिल किया गया है. बता दें, प्लेटफार्म किनारे से डेढ़ फीट तक पीली लाइन या पीले रंग के पत्थर लगे होते हैं. ट्रेन आते समय पीली लाइन से बाहर खड़े होने का नियम है. इस लापरवाही पर रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत 500 रुपये जुर्माना या एक महीने की सजा होती है. (PTI)
5/6
महिला कोच में बैठने की कोशिश न करें
कई बार देखा जाता है कि पुरुष यात्री ट्रेन में भीड़ होने पर महिला कोच या दिव्यांग कोच में घुस जाते हैं. ऐसा न करें. ऐसे में आप पर रेलवे एक्ट की धारा 162 और दिव्यांग कोच में गैर दिव्यांग के सवार होने पर धारा 155 की तहत कार्रवाई हो सकती है. आपको 500 रुपये का जुर्माना या एक महीने की जेल की सजा हो सकती है. (PTI)
6/6