राजधानी, दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस...हर ट्रेन का होता है एक नाम, लेकिन कभी सोचा है कि ये नाम रखा कैसे जाता है?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Sep 21, 2024 01:10 PM IST
हमारे देश में भारतीय रेलवे का बहुत बड़ा नेटवर्क है. करीब-करीब देश के हर कोने तक ट्रेन पहुंचती हैं. इनमें लाखों लोग हर रोज सफर करते हैं. किस यात्री को किस ट्रेन से जाना है, ये उस ट्रेन के नाम और नंबर से तय होता है. भारत में राजधानी, शताब्दी, दुरंतो एक्सप्रेस से लेकर तमाम ट्रेन हर रोज पटरी पर दौड़ती हैं. कभी सोचा है कि इनके नाम कैसे तय किए जाते हैं? आइए बताते हैं आपको-
1/5
राजधानी एक्सप्रेस
2/5
शताब्दी एक्सप्रेस
TRENDING NOW
3/5
दुरंतो एक्सप्रेस
4/5
वंदे भारत
वंदे भारत का नाम पहले ट्रेन-18 रखा गया था क्योंकि इसे साल 2018 में ट्रैक पर उतारना था. लेकिन ट्रेन-18 में भारतीयता की झलक नहीं थी, इसलिए सरकार ने इसके नाम पर पुनर्विचार किया. ये पहली ट्रेन थी जिसमें नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. इसलिए इसके ट्रायल में तीन से चार माह का समय लगा. 15 फरवरी 2019 को इसके चलाने की घोषणा की गयी और तब इसे वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया गया.
5/5