देश की पहली सेमी हाई स्पीड व इंजनलेस ट्रेन बनाने वाली रेलवे की चेन्नई स्थित कोच फैक्टी ICF ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. मंगलवार को इस फैक्ट्री से 60 हजारवां कोच निकला. इस मौके पर रेलवे बोर्ड के मेम्बर रोलिंग स्टॉक राजेश अग्रवाल सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
1/4
श्रीलंका को नियात किए जाने वाले डिब्बों का निरीक्षण किया
इस मौके पर रेलवे बोर्ड के मेम्बर रोलिग स्टॉक राजेश अग्रवाल ने ICF की ओर से श्रीलंका को नियात किए जाने वाले डिब्बों का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि ICF ने वर्ष 2018-19 में कुल 3562 रेल डिब्बों का निर्यात किया. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस साल ICF 4000 से अधिक डिब्बों का उत्पादन करेगी.
2/4
ICF ने ही देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को बनाया
रेलवे बोर्ड के मेम्बर रोलिग स्टॉक ने ICF को देश की पहल सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को बनाने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन काफी सफलता पूर्वक दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस साल ICF के पास Train 19 को डिजाइन करने व इसके उत्पादन की बड़ी चुनौती है. इन रेलगाड़ियों को देश भर में राजधानी एक्सप्रेस की जगह पर चलाया जाएगा. ये गाड़ियां देखने में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी हो सकती हैं लेकिन इनमें स्लीपर सीटें होंगी.
4/4
40 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का होगा उत्पादन
उन्होंने इस मौके पर बताया कि ICF जल्द ही 40 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को उत्पादन करेगी इसके लिए रेलवे की इस फैक्ट्री ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं ट्रेन से जानवर टकराने की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के ड्राइवर केबिन को और बेहतर तरीके से डिजाइन किया जा रहा है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.