ट्रेन के रिजर्व डिब्बे में बेटिकट पैसेंजर ने काटा बवाल, टिकट मांगने पर TTE के नाक पर जड़ा घूंसा
ट्रेन में अवैध टिकट पर आरक्षित कोच में यात्रा करने के बारे में पूछे जाने पर एक यात्री ने टिकट निरीक्षक पर कथित तौर पर हमला कर दिया.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
ट्रेन में अवैध टिकट पर आरक्षित कोच में यात्रा करने के बारे में पूछे जाने पर एक यात्री ने टिकट निरीक्षक पर कथित तौर पर हमला कर दिया. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना तिरुर के पास रविवार रात तब हुई जब राजस्थान निवासी टिकट निरीक्षक (TTE) विक्रम कुमार मीणा तिरुवनंतपुरम-मंगलौर मावली एक्सप्रेस में ड्यूटी पर थे.
टीटीई के नाक पर जड़ा घूंसा
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वैध टिकट न होने के बारे में पूछे जाने पर टीटीई की नाक पर घूंसा मार दिया. कोझिकोड रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी आरक्षित टिकट के बिना यात्रा कर रहा था और जब टीटीई ने उससे टिकट के विषय में पूछा तो उसने टीटीई पर हमला कर दिया. टिकट निरीक्षक ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कन्याकुमारी निवासी स्टालिन बोस के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
यह घटना राज्य के त्रिशूर जिले में नशे में धुत एक यात्री द्वारा एक टीटीई को चलती ट्रेन से धक्का दिए जाने की घटना के हफ्तों बाद हुई है.
07:01 PM IST