Indian Railways Cancelled Train Today: रेलवे से हर रोज काफी भारी मात्रा में लोग सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे से जुड़ी हर-छोटी बड़ी अपडेट आपके बहुत काम आ सकती है. अगर आप भी ओडिशा, पश्चिम बंगाल जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस रूट पर कई सारी गाड़ियां कैंसिल हैं. इसलिए घर से निकलने के पहले आपको अपने ट्रेन का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए. आइए जानते हैं कि किन रूट्स पर ये गाड़ियां कैंसिल रहने वाली हैं और इनका पूरा शेड्यूल क्या है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

South Eastern Railways ने बताया कि खड़गपुर डिवीजन में खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के बहनागा बाजार स्टेशन पर ट्रैक रखरखाव कार्यों के कारण 27 जून, 2023 को निम्नलिखित ट्रेनों को विनियमित किया जाएगा.

इन गाड़ियों को किया गया कैंसिल

क्रम संख्या गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम इस दिन रहेगी कैंसिल
1 8031 बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल 27.06.2023
2 22887 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस 27.06.2023
3 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस 27.06.2023
4 18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस 27.06.2023
5 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस 27.06.2023
6 18037 खड़गपुर-जजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस 27.06.2023
7 22825 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 27.06.2023
8 22853 शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 27.06.2023
9 22807 संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 27.06.2023
10 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस 27.06.2023
11 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस 27.06.2023
12 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 27.06.2023
13 8032 भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल 27.06.2023
14 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस 27.06.2023
15 12774 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस 27.06.2023
16 22836 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 27.06.2023
17 20832 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 27.06.2023
18 22604 विल्लुपुरम-खड़गपुर एक्सप्रेस 27.06.2023

इन गाड़ियों को किया डायवर्ट:

  • गाड़ी संख्या- 18477 पुरी - योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 27.06.2023 को शुरू होने वाली यात्रा, झारसुगुड़ा रोड के माध्यम से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
  • गाड़ी संख्या- 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, 27.06.2023 को शुरू होने वाली यात्रा, झारसुगुड़ा रोड के माध्यम से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें